Advertisement

Samsung का बंपर ऑफर, सेल से पहले सस्ते कर दिए चार स्मार्टफोन, इतनी कम हुई कीमत

Samsung Price Cut in India: सैमसंग ने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों को कम दिया है. ये सभी स्मार्टफोन्स बजट रेंज का हिस्सा हैं. इसमें Samsung Galaxy M13 से लेकर Samsung Galaxy F04 तक शामिल हैं. कंपनी ने फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन सेल से पहले इन डिवाइसेस की कीमत को घटाया है. यानी आपको सेल में इन पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा.

Samsung ने घटा दी चार स्मार्टफोन्स की कीमत Samsung ने घटा दी चार स्मार्टफोन्स की कीमत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

Flipkart और Amazon पर बंपर सेल शुरू होने वाली है. सेल शुरू होने से पहले Samsung ने कई स्मार्टफोन्स की कीमतों को घटा दिया है. ब्रांड ने चार फोन्स की कीमतें कम की हैं, जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं. ये सभी फोन्स बजट सेगमेंट का हिस्सा हैं. कटौती के बाद ये अब और भी ज्यादा अफोर्डेबल प्राइस पर मिलेंगे. 

Advertisement

कंपनी ने Samsung Galaxy M13, Samsung Galaxy F13, Samsung Galaxy F04 और Samsung Galaxy M04 की कीमतों को घटाया है. आइए जानते हैं इन डिवाइसेस की नई कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

कितनी कम हुई कीमत? 

सैमसंग के बजट फोन्स से शुरुआत करें, तो Galaxy M04 के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये फोन 8,499 रुपये में लॉन्च हुआ था. वहीं इसके 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये हो गई है, जो 9,499 रुपये में लॉन्च हुआ था. 

ये भी पढ़ें- खरीदना चाहते हैं एक फोल्डिंग फोन? तो नोट कर लें ये 5 बातें

गैलेक्सी M13 की बात करें, तो इसका 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,199 रुपये में मिल रहा है. इस फोन को कंपनी ने 11,999 रुपये में लॉन्च किया था. वहीं इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 11,199 रुपये में खरीद सकेंगे. ये फोन 12,999 रुपये में लॉन्च हुआ था. 

Advertisement

Galaxy F04 का 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 6,499 रुपये में मिल रहा है. इस फोन को कंपनी ने 7499 रुपये में लॉन्च किया था. वहीं Samsung Galaxy F13 के भी दोनों वेरिएंट्स की कीमत कम हुई है. इसके 4GB RAM + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये से घटकर 9,199 रुपये हो गई है. जबकि इसका 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,199 रुपये में मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy A54 5G का नया वेरिएंट लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी

कहां से खरीद सकते हैं?

नई कीमतें सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर लागू हो गई हैं. आप दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी इन डिवाइसेस को खरीद सकते हैं. Galaxy M04 और Galaxy M13 स्मार्टफोन ऐमेजॉन पर मिलेंगे. वहीं Galaxy F04 और Galaxy F13 को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. रिटेल स्टोर्स पर भी आपको ये फोन्स नई कीमत पर ही मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement