Advertisement

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज हुई सस्ती, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत

Samsung Galaxy Tab S10 Price Cut: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप टैबलेट की कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने अपने दमदार टैबलेट को कई हजार रुपये सस्ता कर दिया है. ऐसे में अगर आप एक टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये अच्छा मौका है. सैमसंग ने Galaxy Tab S10+ और Galaxy Tab S10 Ultra की कीमत कम की है. आइए जानते हैं इनकी नई कीमतें.

Samsung Galaxy Tab S10 Samsung Galaxy Tab S10
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

सैमसंग इंडिया ने अपने प्रीमियम प्रोडक्ट की कीतम कम की है. कंपनी ने इस हफ्ते Galaxy Tab के लाइनअप की कीमत कम की है. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप टैबलेट की कीमत 19 हजार रुपये तक कम की है. Galaxy Tab S10 + Wi-Fi मॉडल को कंपनी ने 90,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. 

कंपनी ने दूसरे वेरिएंट की कीमत को भी कम किया है. अगर आप दमदार फीचर्स वाला टैबलेट चाहते हैं, तो Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज के टैबलेट को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस टैबलेट की कीमतें और खास बातें. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Galaxy Tab S10+ Wi-Fi वेरिएंट को कंपनी ने 90,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. कटौती के बाद इस टैबलेट की कीमत 71,999 रुपये है. वहीं Galaxy Tab S10 Ultra Wi-Fi के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 108,999 रुपये से घटाकर 88,999 रुपये कर दी गई है. 

यह भी पढ़ें: Samsung ने लॉन्च की नई वॉशिंग मशीन, AI फीचर्स से है लैस, इतने रुपये है कीमत

कस्टमर्स को 19 हजार रुपये का बैंक कैशबैक या 12 हजार रुपये का अपग्रेड बोनस मिल रहा है. इन सभी ऑफर्स का फायदा उठाकर आप Galaxy Tab S10 सीरीज को सस्ते में खरीद सकते हैं.

क्या हैं इसमें खास? 

Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज में Galaxy AI फीचर्स मिलते हैं. इस सीरीज के टैबलेट में पिछले वर्जन के मुकाबले 18 परसेंट तेज CPU, 28 परसेंट बेहतर GPU और 14 परसेंट बेहतर NPU मिलता है. Galaxy Tab S10 Ultra और Tab S10+ में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung का बड़ा कदम, फोन में AI फीचर के लिए देने पड़ेंगे रुपये, जानिए कब से शुरू होने जा रहा प्लान

दोनों ही टैबलेट में 14.6-inch और 12.4-inch का डिस्प्ले क्रमशः मिलता है. दोनों ही टैबलेट S-Pen स्टायलस सपोर्ट के साथ आते हैं. इन टैबलेट्स में नोट असिस्टेंट और ड्रॉइंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

सैमसंग ने अपने मिड रेंज टैबलेट पोर्टफोलियो की कीमत भी घटाई है. Galaxy Tab A9+ की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं Galaxy Tab S9 FE की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है. इस कीमत में S-Pen भी मिलता है. Galaxy Tab S9 FE+ को आप 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

वहीं Galaxy Tab S9 Wi-Fi (256GB) को आप 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर एडिशनल बैंक कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर मिलेगा. इन ऑफर्स का फायदा आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement