Advertisement

Amazon-Flipkart के बाद यहां शुरू हुई रिपब्लिक डे सेल, TV खरीदने पर फ्री मिलेगा फोन

Samsung Grand Republic Day Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर रिपब्लिक डे सेल खत्म हो चुकी है. इन प्लेटफॉर्म्स पर सेल खत्म होने के बाद अब सैमसंग ने अपनी रिब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप टीवी, स्मार्टफोन, एसी, रेफ्रिजरेटर और दूसरे प्रोडक्ट्स सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Samsung ने किया Republic Day Sale का ऐलान Samsung ने किया Republic Day Sale का ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

Samsung ने ग्रैंड रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप गैलेक्सी स्मार्टवॉच, लैपटॉप, टैबलेट्स, वियरेबल्स, सैमसंग टीवी और दूसरे डिजिटल अप्लायंस को सस्ते में खरीद सकते हैं. इन सभी प्रोडक्ट्स को आप डिस्काउंट पर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Samsung.com से खरीद सकेंगे. 

इसके अलावा आपको सैमसंग शॉप ऐप और ब्रांड के एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर भी बेनिफिट मिलेगा. कंज्यूमर्स को 22.5 परसेंट का कैशबैक HDFC बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक और दूसरे प्रमुख बैंक्स के डेबिट व क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. 

Advertisement

स्मार्टफोन पर 50% से ज्यादा डिस्काउंट

यूजर्स इसका फायदा उठाकर 25 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस बोनान्जा सेल में कंज्यूमर्स Galaxy A सीरीज, Galaxy M सीरीज, F सीरीज, S सीरीज और Galaxy Z के फ्लैगशिप मॉडल्स को 57 परसेंट तक की छूट पर खरीद सकते हैं. कंज्यूमर्स को Galaxy S24 की प्रीबुकिंग पर भी आकर्षक ऑफर मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें- Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले, पुराने हैंडसेट में मिलेंगे 1.5 लाख वाले फोन के फीचर्स, जानिए डिटेल्स

Grand Republic Day Sale में कंज्यूमर्स Galaxy S23 को सिर्फ 54,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं लैपटॉप की खरीद पर कंपनी 46 परसेंट तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. गैलेक्सी टैबलेट, वियरेबल और एक्सेसरीज पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

टीवी खरीदने पर फोन मिलेगा फ्री

Samsung इस सेल में टीवी पर भी डिस्काउंट दे रही है. इसका फायदा उठाकर आप 15,250 रुपये तक की बच कर सकते हैं. सेल में Neo QLED और QLED टीवी पर स्पेशल गिफ्ट मिल रहा है. कंपनी 1,24,990 रुपये के Galaxy S23 Ultra या 50-inch के Serif TV या साउंड बार में से एक गिफ्ट अलग-अलग मॉडल पर दे रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Samsung लाया Galaxy AI, जो बदल देगा आपके फोन यूज करने का तरीका

सेल के दौरान रेफ्रिजरेटर खरीदने पर 52 परसेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा कंज्यूमर्स को 15,125 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट भी चुनिंदा टीवी मॉडल पर मिल रहा है. माइक्रोवेव पर कंपनी 45 परसेंट तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. 

इन फोन्स पर मिलेगा ऑफर

Samsung Grand Republic Day Sale में Galaxy S21FE, Galaxy S23, Galaxy S23FE, Galaxy Z Fold5, Galaxy Z Flip5, Galaxy A15 5G, Galaxy A34 5G, Galaxy A54 5G, Galaxy A25 5G, Galaxy M34, Galaxy M14, Galaxy F34, Galaxy F14 और Galaxy M04 पर ऑफर मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement