
इंटरनेट और स्मार्टफोन के इस दौर में बहुत सी चीजें स्मार्ट हो चुकी हैं. कुछ वक्त पहले तक घरों में दरवाजा खोलने और लॉक करने को लेकर बहस हुआ करती थी. दरवाजे पर कौन आया है, यह देखने जाना भी एक बड़ा काम हुआ करता था. अब यह सब बीते दिनों की बात हो चली हैं. टेक्नोलॉजी ने इसका भी सामाधान खोज निकाला है.
इसके लिए आपको स्मार्ट डोरबेल का इस्तेमाल करना होगा. नए जमाने की यह डोरबेल सिर्फ घंटी बजाने के काम नहीं आती है. बल्कि इसकी मदद से आप अब घर की सिक्योरिटी का भी ध्यान रख सकते हैं.
इसमें मोशन सेंसर और नाइट विजन टेक्नोलॉजी जैसे फ्लैगशिप लेवल फीचर मिलते हैं. वैसे तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस तरह की टेक्नोलॉजी वाले कई ऑप्शन मिल जाएंगे. मगर घर की सिक्योरिटी के लिए भरोसेमंद और अच्छे डिवाइसेस का होना जरूरी है.
Schneider का इलेक्ट्रिक वाईफाई स्मार्ट डोलबेल ऐसा ही ऑप्शन है. Amazon पर मौजूद इस प्रोडक्ट को 4.5 स्टार की रेटिंग मिली है. आइए जानते हैं इस डिवाइस की खास बातें.
इस डोरबेल की मदद से आप कहीं से भी दरवाजे पर दस्तक देने वाले से रू-ब-रू हो सकते हैं. इसमें नाइट विजन का फीचर मिलता है. Schneider की डोरबेल में इंफ्रारेड LED लगी है, जो कम लाइट में भी रिकॉर्डिंग कर सकती है.
डिवाइस 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. इसे कनेक्ट करने के लिए आपको अपने फोन पर Wiser for India ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप की मदद से आप कहीं से भी अपने घर पर नजर रख सकते हैं और दरवाजे पर आने वाले शख्स से बात कर सकते हैं.
Schneider Electric Wi-Fi Smart डोरबेल ऐमेजॉन इंडिया पर 27,200 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. हालांकि, फिलहाल आप इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर आपको SBI कार्ड डिस्काउंट भी मिल रहा है. ये डिवाइस EMI पर भी उपलब्ध है.