Advertisement

बेल्ट नहीं Smart belt है ये डिवाइस, आपकी हर एक्टिविटी को करता है ट्रैक, यूजर्स को रखता है फिट

Smart Belt technology: स्मार्ट बैंड ही नहीं स्मार्ट बेल्ट की मदद से भी आप अपनी फिटनेस का ख्याल रख सकते हैं. इस बेल्ट में कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं. अच्छी बात ये है कि इसके लिए आपको किसी एडिशनल डिवाइस की जरूरत नहीं होती है.

Smart belt बताएगा आपकी तबीयत का हाल Smart belt बताएगा आपकी तबीयत का हाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST
  • हर 30 मिनट पर आपको बताएगा कि कितनी देर से बैठे हैं
  • बेल्ट के बकल में सेंसर लगा हुआ है
  • फुल चार्ज करने पर 50 दिनों तक करेगा काम

पिछले कुछ सालों में लोगों में अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरूक हुए हैं. लोग अपनी डेली एक्टिविटी को ट्रैक कर रहे हैं. इसकी एक प्रमुख वजह स्मार्ट बैंड या फिटेनस बैंड्स का अफोर्डेबल होना है. इससे लोग आसानी से अपने बजट में बैंड खरीद सकते हैं.

ऐसा ही एक डिवाइस स्मार्ट बेट भी है. हां, यह बैंड नहीं बल्कि एक बेट है, जो आपकी फिटनेस का ख्याल रखता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऐसे प्रोडक्ट की डिटेल मौजूद है.

Advertisement

इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी आपने कभी अपने बेल्ट में कल्पना नहीं की होगी. आइए जानते हैं इस बेल्ट की खास बातें. 

कमर से ट्रैक होगा हर एक डेटा 

स्मार्ट बेल्ट आपकी कमर का माप ऑटोमेटिक ले लेती है. इसके बकल में सेंसर दिए गए हैं, जो यूजर की कमर को नाप लेते हैं. इस बेल्ट को पहनकर आप कितनी देर बैठे हैं, इसकी जानकारी भी आपको मिलेगी.

बकल में लगा सेंसर हर 30 मिनट पर आपको याद दिलाता है कि आप काफी देर से बैठे हुए हैं. WELT ब्रांड ने इस प्रोडक्ट को डिजाइन किया है. कंपनी की मानें तो इसमें 45 से ज्यादा दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है.

50 दिनों तक चलती है बैटरी

यानी एक बार चार्ज करने के बाद आप इसे 45 से 50 दिनों से ज्यादा यूज कर सकते हैं. चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है. फुल चार्ज होने के बाद आप इसे 50 दिनों तक इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, बैटरी बैकअप इसके एक्टिव रहने पर निर्भर करता है. 

Advertisement

यह बेल्ट आपको सिंगल स्क्रीन में फुल डेटा प्रोवाइड करता है. इससे यूजर्स को बार-बार डेटा देखने की जरूरत नहीं पड़ती है. WELT आपके पूरे दिन की एक्टिविटी को ट्रैक करता है. 

उसके आधार पर आप इसके ऐप से डेटा कलेक्ट कर सकते हैं. इसके एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. डिवाइस को फुल चार्ज होने में 2 घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. फिलहाल Amazon पर यह डिवाइस उपलब्ध नहीं है. इसकी कीमत की भी डिटेल्स यहां नहीं दी गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement