Advertisement

Smartphone होगा धूप से चार्ज, यूज करना होगा यह डिवाइस, जानिए पूरी डिटेल

Smartphone Charging Tips: आप अपने स्मार्टफोन को धूप से चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ एक गैजेट की जरूरत पड़ेगी. इस डिवाइस की मदद से आप अपने फोन को ही नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स को भी चार्ज कर सकते हैं.

Smartphone Charging Tips Smartphone Charging Tips
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • धूप से चार्ज कर सकते हैं स्मार्टफोन
  • खरीदना होगा सोलर पावर वाला यह डिवाइस
  • फोन ही नहीं टैबलेट और दूसरे डिवाइस भी होंगे चार्ज

बरसात के मौसम में बिजली का जाना आम है. कई इलाकों में बारिश की वजह से लोगों को कई दिनों की बिजली नसीब नहीं होती है. ऐसे में स्मार्टफोन को चार्ज रखना मुश्किल हो जाता है. अगर आपके घर में इन्वर्टर है, तो एक निश्चित समय तक आपको बिजली मिलेगी. लेकिन यह ऑप्शन सभी यूजर्स के लिए नहीं हो सकता है. 

इसकी बड़ी वजह इन्वर्टर की कीमत है. अगर आप सिर्फ स्मार्टफोन को चार्ज करना चाहते हैं, तो इसका असान तरीका सूरज की रोशनी यानी धूप है. दरअसल, बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट है जिनकी मदद से आप अपने फोन को धूप से चार्ज कर सकते हैं. इसका सबसे आसान तरीका सोलर पावर बैंक है. 

Advertisement

क्या है प्रोडक्ट?

पावर बैंक के टर्म से लगभग सभी लोग रू-ब-रू होंगे. इस डिवाइस का इस्तेमाल स्मार्टफोन को चार्ज करने में किया जाता है. मार्केट में कुछ ऐसे पावर बैंक भी मिल रहे हैं, जिन्हें आप सोलर पावर यानी धूप से चार्ज कर सकते हैं. किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप इस तरह के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. 

कितने में खरीद सकते हैं आप?

वैसे तो आपको कई सस्ते ऑप्शन भी नजर आ सकते हैं. मगर हमारी सलाह रहेगी आप बेहतर प्रोडक्ट खरीदें. 5,499 रुपये की कीमत पर Feelle का 24000mAh का सोलर पावर बैंक मिल रहा है. इस पावर बैंक में आपको 2 USB पोर्ट मिलेंगे.

कंपनी की मानें तो डिवाइस वाटरप्रूफ है और इसकी मदद से आप स्मार्टफोन, टैबलेट व दूसरे प्रोडक्ट्स भी चार्ज कर सकते हैं.  20000mAh की बैटरी क्षमता वाले डिवाइस को आप 6,188 रुपये में खरीद सकेंगे.

Advertisement

ध्यान रहें कि आपको पावर बैंक ही खरीदना है. क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इस प्रोडक्ट कैटेगरी में आपको सोलर LED टॉर्च भी मिलेंगे. इस तरह से पावर बैंक को आप धूप में चार्ज कर सकते हैं और इसकी मदद से अपने फोन को आसानी से चार्ज रख सकते हैं. 20 हजार mAh की क्षमता का मतलब है कि सामान्य बैटरी वाले फोन को कम से कम 4 बार चार्ज कर सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement