Advertisement

Flipkart-Amazon नहीं, यहां शुरू हुई Mega Republic Day सेल, कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट

Vijay Sales ने सेल की घोषणा कर दी है. इस सेल की शुरुआत भी हो गई है. इसमें आप कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट का फायदा उठा सकते हैं. स्पेशल डिस्काउंट के अलावा विजय सेल्स के MyVS लॉयल्टी प्रोग्राम भी दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से लिया जा सकता है. 

Vijay Sales ने मेगा रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है Vijay Sales ने मेगा रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

Vijay Sales ने मेगा रिपब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है. इस सेल के दौरान कंपनी ने कहा है कि गैजेट्स, एंटरटेनमेंट, होम और किचन अप्लायंसेज पर 65 परसेंट तक की छूट दी जा रही है. इस सेल की शुरुआत 22 जनवरी से शुरू हो गई है. आप नए साल पर घर को रिफ्रेश करना चाहते हैं तो पुराने गैजेट्स को इस सेल में अपग्रेड किया जा सकता है. 

Advertisement

Vijay Sales में ऑफर्स 

स्पेशल डिस्काउंट के अलावा विजय सेल्स के MyVS लॉयल्टी प्रोग्राम भी दिया जा रहा है. यूजर्स 1 रुपये ऑफलाइन स्टोर्स को भी रिडीम कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को कई बैंक कार्ड्स के साथ डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस ऑफर का फायदा कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से लिया जा सकता है. 

इस सेल में Samsung A23 को 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. Samsung Galaxy Tab A7 Lite Wifi को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि Fire-Boltt Ninja Call 2 स्मार्टवॉच को 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है जबकि LG Solo माइक्रोवेव की कीमत 5,990 रुपये रखी गई है. 

कई प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट

सेल के दौरान Samsung Galaxy Buds2 को 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. यूजर्स लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, गेमिंग लैपटॉप्स, Full HD TV, टॉप-लोड वॉशिंग मशीन, ग्रुमिंग रेंज, कॉफी मेकर जैसे प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट का फायदा ले सकते हैं. 

Advertisement

इस सेल के दौरान Apple iPhone को 54,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसमें HDFC Bank कार्ड होल्डर को दिया जाने वाला कैशबैक भी शामिल हैं. एंड्रॉयड-एनेबल्ड स्मार्टफोन को सेल के दौरान 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है. 

Vijay Sales में Apple Care+ पर 20 परसेंट का ऑफ दिया जा रहा है. ये ऑफ Apple iPhones, MacBooks, iPads, Apple Watches और AirPods की खरीदारी पर दिया जा रहा है. इस सेल के दौरान TWS ईयरबड्स को 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है. लैपटॉप और टैबलेट्स को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचा जा रहा है. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement