Advertisement

Vijay Sales पर शुरू हुई फेस्टिव सेल, iPhone से TV तक पर बंपर डिस्काउंट, जानिए डील्स

नया टीवी खरीदना हो या फिर रेफ्रिजरेटर, AC और दूसरे प्रोडक्ट्स आप विजय सेल्स पर शुरू हुई फेस्टिव सेलिब्रेशन सेल का फायदा उठा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर iPhone से लेकर मैकबुक तक पर ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा आप सस्ते फोन्स पर भी बैंक ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Vijay Sales ने किया डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान Vijay Sales ने किया डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

Vijay Sales ने अपनी फेस्टिव सेलिब्रेशन सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल में कंज्यूमर्स को 70 परसेंट तक का डिस्काउंट इलेक्ट्रॉनिक्स और अप्लायंस पर मिल रहा है. अगर आप इस त्योहार घर के इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं.

रिटेलर इन-स्टोर एक्सक्लूसिव ऑफर दे रहा है. यानी अगर आप स्टोर जाते हैं तो आपको कुछ खास ऑफर्स मिलेंगे, जो ऑनलाइन नहीं मिलेंगे. इस सेल से आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

होम अप्लायंस पर डिस्काउंट 

LG की 7.5Kg क्षमता और 5 स्टार रेटिंग वाले इन्वर्टर फुल ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. आप 18,990 रुपये की कीमत वाली इस वॉशिंग मशीन को सिर्फ 12,990 रुपये में खरीद पाएंगे. वहीं LG के 20 लीटर कैपेसिटी वाले माइक्रोवेव अवन को सेल से 7,490 रुपये में खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में बंपर ऑफर, आधी कीमत पर मिल रहा Pixel 8

सेल में 5,790 रुपये की शुरुआती कीमत पर माइक्रोवेव अवन मिल रहा है. सेल में इन्वर्टर AC की शुरुआत 26,390 रुपये से हो रही है. रेफ्रिजरेटर पर भी आप 50 परसेंट तक की छूट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा एयर प्यूरीफायर 6,449 रुपये और वैक्यूम क्लीनर 2,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. 

Advertisement

iPhone, MacBook पर ऑफर 

सेल में iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. विजय सेल्स में iPhone 16 पर भी ऑफर मिल रहा है. इसे आप बैंक डिस्काउंट के बाद 74,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. इस पर आपको 5000 रुपये का बैंक ऑफर मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart-Amazon Sale में बंपर ऑफर, 10 हजार से कम में मिल रहे 5G फोन्स

ऐपल वॉच भी आप इस सेल से 22,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. सेल में MacBook भी 72,590 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है. आप लेटेस्ट AirPods 4 को 11,900 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. वहीं कैशबैक के बाद iPad 25,990 रुपये में मिल रहा है. 

स्मार्टफोन और टीवी पर भी मिल रहा है ऑफर 

विजय सेल्स से आप 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर 5G फोन खरीद पाएंगे. वहीं सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की शुरुआत 31,999 रुपये से हो रही है. सेल में बैंक ऑफर भी मिल रहा है. OnePlus Nord 4 5G को आप 31,999 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे. 

सेल से आप 8,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर TV खरीद पाएंगे. वहीं QLED TV के लिए आपको 14,990 रुपये खर्च करने होंगे. विजय सेल्स से आप स्पीकर और दूसरे प्रोडक्ट्स को भी सस्ते में खरीद पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement