Advertisement

काफी सस्ते में उपलब्ध है Vivo का ये स्मार्टफोन, दिया जा रहा है 5,000 रुपये का कैशबैक

Vivo V23e 5G को लेने पर अभी कंपनी ऑफर दे रही है. आप इस स्मार्टफोन को 5 हजार रुपये के स्पेशल कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं.

Vivo V23e 5G Vivo V23e 5G
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • इस स्मार्टफोन को खरीदने पर 5000 का कैशबैक
  • सेलेक्टेड बैंक के साथ दिया जा रहा है ऑफर

Vivo ने अपनी V-series स्मार्टफोन के लिए ऑफर की घोषणा की है. कंपनी Vivo V23e खरीदने पर स्पेशल 5000 रुपये का कैशबैक दे रही है. Vivo V23e को इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था. Vivo V23e कंपनी के लेटेस्ट सेल्फी-सेंट्रिक स्मार्टफोन सीरीज में एंट्री लेवल का स्मार्टफोन है. 

Vivo V23e को खरीदने वाले कस्मटर्स 5000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank, SBI या IDFC Bank के जरिए ले सकते हैं. One कार्ड यूजर भी इस ऑफर को क्लेम कर सकते हैं. ये ऑफर कल यानी 10 मई तक के लिए ही वैलिड है. 

Advertisement

Vivo V23e 5G की कीमत 

Vivo V23e 5G की कीमत इसके एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 25,990 रुपये रखी गई है. इस फोन को Midnight Blue और Sunshine Gold कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया गया है. कैशबैक ऑफर के बाद इसकी कीमत 20,990 रुपये हो जाती है. 

ये भी पढ़ें:- Elon Musk की ट्विटर डील में आया पराग अग्रवाल की पत्नी का नाम, जानिए क्या है कनेक्शन

Vivo V23e 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo V23e 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.44-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आती है. फोन Android 12 पर बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है.

इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. हैंडेसेट में MediaTek Dimensity 810 चिसपेट लगा है, जो Mali-G57 MC2 GPU के साथ आता है. 

Advertisement

इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके अलावा 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 44MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें 4050mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement