Advertisement

Ganesh Chaturthi Offers 2022: सस्ते में मिल रहे Vivo के दमदार फोन्स, इतने हजार का है डिस्काउंट

Ganesh Chaturthi Offers 2022: गणेश चतुर्थी के मौके पर वीवो ने खास ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी ने कई फोन्स पर आपको कैशबैक और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप कम कीमत पर दमदार स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. ये ऑफर्स सभी स्मार्टफोन पर नहीं मिल रहे हैं. आइए जानते हैं हैंडसेट्स पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Vivo के फोन्स पर मिल रहा है शानदार ऑफर Vivo के फोन्स पर मिल रहा है शानदार ऑफर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Vivo के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर वीवो ने आकर्षक ऑफर्स का ऐलान किया है. इसका फायदा उठाकर आप अफोर्डेबल प्राइस पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इस सेल में Vivo V25 Pro, Vivo X80 सीरीज और वीवो Y75 को डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. 

इन स्मार्टफोन में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्री लिडिंग फीचर्स मिलेंगे. Vivo V25 Pro में आपको कलर चेंजिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी. वहीं प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए आप Vivo X80 सीरीज को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स. 

Advertisement

क्या हैं ऑफर्स? 

Vivo X80 सीरीज पर आपको गणेश चतुर्थी ऑफर के तहत 4000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं Vivo V25 Pro पर आपको 3,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट भी कैशबैक के रूप में मिलेगा.

सबसे सस्ते यानी Vivo Y75 स्मार्टफोन को आप 1500 रुपये के कैशबैक पर खरीद सकेंगे. सेल के तहत ICICI Bank कार्ड, कोटक महिंद्रा बैंक और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक का फायदा मिलेगा. ये ऑफर्स 1 सितंबर से 30 सितंबर तक के लिए हैं. 

इन स्मार्टफोन्स में क्या है खास? 

Vivo V25 Pro में आपको रंग चेंज करने वाला रियर पैनल मिलेगा. फोन में 64MP के मेन लेंस वाला OIS नाइट कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले और 32MP Eye AF सेल्फी कैमरा मिलेगा. 

Vivo Y75 इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था. हैंडसेट एक प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन के साथ आता है. इसमें MediaTek Helio G96 चिपसेट दिया गया है. हैंडसेट में 50MP का सुपर नाइट कैमरा और 44MP का AF सेल्फी कैमरा मिलता है.

Advertisement

कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज यानी Vivo X80 सीरीज पर भी ऑफर है. इस सीरीज में आपको ZEISS Gimbal पोर्टेरेट कैमरा मिलता है. इसमें MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर, 50MP का अल्ट्रा सेंसिंग IMX866 प्रोसेसर मिलता है. इसमें V1+ चिप भी दिया गया है, जो बेहतरीन फोटोग्राफी में आपकी मदद करेगा. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement