Advertisement

Vivo ने सस्ते कर दिए दो 5G स्मार्टफोन, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत

Vivo Price Cut: वीवो ने दो स्मार्टफोन्स को सस्ता कर दिया है. ये दोनों ही फोन्स दमदार फीचर्स के साथ मिड रेंज बजट में आते हैं. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को पिछले साल 25 हजार से 35 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया था. अब दोनों ही स्मार्टफोन प्राइस कट और सेल में डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं. इस तरह से आप दोनों ही हैंडसेट पर बड़ी बचत कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Vivo T3 Ultra Vivo T3 Ultra
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

वीवो ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है. इस हफ्ते हुई कटौती के बाद ये स्मार्टफोन्स Flipkart Sale में आकर्षक कीमत पर उपलब्ध हैं. Vivo ने अपनी T-सीरीज के दो फोन्स- Vivo T3 Pro और Vivo T3 Ultra के दाम कम किए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतों में 2000 रुपये की कटौती की गई है. 

दोनों ही फोन्स दमदार फीचर्स के साथ आते हैं और आप इन्हें 25 से 35 हजार रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं. इसमें आपको पावरफुल प्रोसेसर, शानदार कैमरा कॉन्फिग्रेशन और दमदार बैटरी मिलती है. आइए जानते हैं इनकी कीमतें और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

Vivo T3 Pro की कीमत 

वीवो ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन- 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च किया था. इन दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 24,999 रुपये और 26,999 रुपये है. दोनों की कीमत में 2000 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद इनकी कीमत घटकर क्रमशः 22,999 रुपये और 24,999 रुपये हो जाती है. 

यह भी पढ़ें: Vivo X200 Pro: कैसा है कैमरा एक्सपीरियंस और अन्य फीचर्स, देखें फुल रिव्यू

Vivo T3 Ultra की कीमत 

हायर मॉडल Vivo T3 Ultra को कंपनी ने तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके भी सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 2000 रुपये की कटौती की गई है. सस्ता होने के बाद फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये और 12GB RAM वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है. 

Advertisement

एडिशनल बेनिफिट्स क्या है? 

प्राइस कट के अलावा दोनों ही फोन्स पर एडिशनल बेनिफिट्स मिल रहा है. Vivo T3 Pro की खरीद पर 1500 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है. वहीं Vivo T3 Ultra पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Vivo Y29 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी, इतने रुपये है कीमत

क्या हैं खास बातें? 

Vivo T3 Pro में 6.77-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

वहीं Vivo T3 Ultra में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement