Advertisement

Xiaomi 12 Pro हुआ सस्ता, कंपनी ने 10 हजार रुपये घटा दी कीमत, कई हजार का डिस्काउंट भी

Xiaomi 12 Pro Price Cut In India: शाओमी ने अपने पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है. Xiaomi 12 Pro की कीमत 10 हजार रुपये कम हो गई है. इस हैंडसेट पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है. Xiaomi 13 Pro की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने 12 Pro की कीमत घटाई है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स.

Xiaomi 12 Pro हो गया बहुत सस्ता Xiaomi 12 Pro हो गया बहुत सस्ता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

Xiaomi ने अपना फ्लैगशिप फोन लॉन्च करते ही, पुराने फ्लैगशिप की कीमत घटा दी है. ब्रांड ने Xiaomi 13 Pro लॉन्च किया है और Xiaomi 12 Pro की कीमत कम दी है. कंपनी ने इसकी जानकारी Xiaomi 13 Pro की लॉन्चिंग के दौरान दी है. ब्रांड ने बताया कि Xiaomi 12 Pro  की कीमत 10 हजार रुपये कम की गई है. 

यानी इस स्मार्टफोन को अब आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकेंगे. हैंडसेट AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता था. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की नई कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Advertisement

Xiaomi 12 Pro की कीमत कितनी है 

शाओमी ने इस हैंडसेट को 62,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की थी. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 66,999 रुपये में लॉन्च हुआ था.

कंपनी ने Xiaomi 13 Pro की लॉन्चिंग के साथ इस हैंडसेट की कीमत 10 हजार रुपये घटा दी है. आप हैंडसेट को 52,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं इसका टॉप वेरिएंट 56,999 रुपये में उपलब्ध होगा.

इस पर दूसरे डिस्काउंट्स भी मिल रहे हैं. 3000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है. वहीं 3000 का एडिशनल एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. शाओमी फैन्स को 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

भले ही Xiaomi का ये फोन एक साल पुराना हो, लेकिन अभी भी आपको इसमें फ्लैगशिप फीचर्स मिलेंगे. हैंडसेट 6.73-inch के 2K AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन 1500 Nits की पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और HDR 10+ के साथ आता है.

Advertisement

इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा. डिवाइस 4600mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement