Advertisement

Xiaomi का बड़ा ऐलान, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेंगे Redmi फोन्स, कई हजार का डिस्काउंट

Xiaomi Diwali With Mi Sale: शाओमी ने अपने दीवाली ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. आप Xiaomi और Redmi ब्रांड के तामम फोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. फोन ही नहीं दीवाली विद Mi ऑफर के तहत कंपनी स्मार्ट टीवी और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी आकर्षक ऑफर दे रही है. आइए जानते हैं इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स.

Redmi Note 13 Pro+ 5G  में 200MP का कैमरा मिलता है Redmi Note 13 Pro+ 5G में 200MP का कैमरा मिलता है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

Xiaomi ने Diwali with Mi ऑफर का ऐलान कर दिया है. इस ऑफर के तहत आप Xiaomi के कई फोन्स को बेहद कम कीमत पर खरीद पाएंगे. कंपनी अपने हॉट सेलिंग प्रोडक्ट्स पर भी आकर्षक ऑफर दे रही है. इसके तहत आप Redmi Note 13 सीरीज और Xiaomi ब्रांडिंग वाले फोन्स को खरीद पाएंगे. 

सिर्फ फोन ही नहीं Xiaomi अपने स्मार्ट टीवी और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दे रही है. अगर आप नया टीवी या स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

Diwali With MI में ये हैं बेस्ट डील्स

Xiaomi की सेल की शुरुआत आज यानी 21 सितंबर से हो रही है. इन डील्स का फायदा आपको Flipkart, Amazon और Xiaomi के आधिकारिक स्टोर के साथ mi.com पर मिलेगा. इस सेल से आप Xiaomi 14 CIVI को 37,999 रुपये में खरीद पाएंगे, जिसकी कीमत 39,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने Apple को दी पटखनी, अगस्त महीने में सबसे ज्यादा बिक्री वाला दूसरा ब्रांड बना

वहीं Redmi Note 13 Pro 5G पर कंपनी 5 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इस फोन को आप 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे. जबकि इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में मिलेगा. इस पर 6 हजार रुपये का डिस्काउंट है. 

Redmi Note 13 Pro+ 5G पर भी आकर्षक डील मिल रही है. ये फोन 6 हजार रुपये कम कीमत पर मिल रहा है. इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत 30,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट 28,999 रुपये में मिल रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने कटरीना कैफ को बनाया ब्रांड एंबेसडर, 7 साल बाद हुई कंपनी के साथ वापसी

इसके अलावा आप Redmi 13 5G को भी डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. ये फोन 12,499 रुपये में मिलेगा. इसका ओरिजनल प्राइस 13,999 रुपये है. आप Redmi Pad Pro को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस दो हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल में मिल रहा है. 

सस्ते में मिलेंगे Smart TV और दूसरे प्रोडक्ट्स

Redmi Buds 5C पर भी शानदार ऑफर है. इसे आप 1599 रुपये में खरीद सकते हैं. इन बड्स का ओरिजनल प्राइस 1,999 रुपये है. वहीं Redmi Watch 5 Active सेल में 2599 रुपये में मिल रहा है, जिसका ओरिजनल प्राइस 2999 रुपये है. 

आप Diwali with Mi सेल का फायदा उठाकर सस्ते में Smart TV भी खरीद सकेंगे. Xiaomi X Pro QLED स्मार्ट टीवी पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 43-inch मॉडल को आप सेल से 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे. वहीं 55-inch वाला वेरिएंट 44,999 रुपये और 65-inch वाला मॉडल 62,999 रुपये में मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement