Advertisement

बेहद कम कीमत पर मिल रहा है Redmi का ये लैपटॉप, इतने हजार का है डिस्काउंट

RedmiBook Pro Deal: अगर आप सस्ते में एक लैपटॉप लेना चाहते हैं तो अभी काफी बढ़िया मौका है. Xiaomi के लैपटॉप RedmiBook Pro को काफी कीमत पर बेचा जा रहा है. ये ऑफर पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दिया जा रहा है. यहां पर आपको Xiaomi RedmiBook Pro पर मिलने वाली डील के बारे में बता रहे हैं.

RedmiBook Pro पर मिल रही है शानदार डील RedmiBook Pro पर मिल रही है शानदार डील
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

Xiaomi का RedmiBook Pro एक बजट-फ्रेंडली लैपटॉप है. इसको स्टूडेंट्स के अलावा वर्किंग प्रोफेशनल्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी अभी इस पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. इस लैपटॉप को सभी ऑफर के बाद लगभग 20 हजार रुपये की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. ये ऑफर पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर दिया जा रहा है. 

इस ऑफर और छूट के बाद Redmi का ये लैपटॉप और भी सस्ता हो जाता है. इस डिवाइस का इस्तेमाल वेब-ब्राउजिंग के अलावा ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स पढ़ने और 4K में कंटेंट देखने के लिए किया जा सकता है. यहां पर आपको इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Advertisement

RedmiBook Pro पर मिलने वाली डील

RedmiBook Pro की कीमत 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के लिए 49,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, इसको ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर अभी 39,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. यानी कंपनी इस लैपटॉप पर 10,009 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. 

इसके अलावा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर 1000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कंपनी इस लैपटॉप के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. इस पर 12,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इससे ये और भी सस्ता हो जाता है. हालांकि, एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने लैपटॉप की कंडीशन पर डिपेंड करेगी. 

RedmiBook Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

RedmiBook Pro में मल्टीटच ट्रैकपैड बेजल्स के साथ दिया गया है. इसमें बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. इसका वेबकैम या फ्रंट कैम 720p (HD) रेज्योलूशन के साथ आता है. डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 15.6-इंच की Full-HD स्क्रीन दी गई है. ये Anti-glare स्क्रीन है. 

Advertisement

इस लैपटॉप का वजन 1.8kg है. इसको चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. RedmiBook Pro में 11th Gen TigerLake Intel Core i5-11300H चिपसेट दिया गया है. इसके साथ Iris Xe iGPU, 8GB रैम, 512GB SSD स्टोरेज दिया गया है. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक काम करती है. 


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement