Advertisement

Xiaomi Super Saver Sale का ऐलान, सस्ते में मिल रहे Smart TV-फोन और बहुत कुछ, जानिए ऑफर्स

Xiaomi Super Saver Sale: नया स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर टीवी और टैबलेट, Xiaomi की Super Saver Sale का आप फायदा उठा सकते हैं. इस सेल में कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर दोनों मिल रहे हैं. ये सेल 9 जून तक चलेगी. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com या फिर Amazon से एक्सेस कर पाएंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Xiaomi Smart TV A 32, 2024 Edition (Photo: Xiaomi) Xiaomi Smart TV A 32, 2024 Edition (Photo: Xiaomi)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

Xiaomi India ने नई सेल का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने Xiaomi Super Saver Sale का ऐलान किया है. इसका फायदा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही Amazon पर भी मिलेगा. इस सेल का फायदा उठाकर आप स्मार्टफोन, टीवी और टैबलेट को खरीद सकते हैं. 

इस सेल में स्मार्ट टीवी को आप 12,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. इसके अलावा विभिन्न प्रोडक्ट्स को आप 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं. ये सेल 9 जून तक चलेगी. 

Advertisement

Xiaomi के टीवी पर मिलेगा ऑफर? 

Redmi के 32-inch स्क्रीन साइज वाले F-सीरीज HD Ready स्मार्ट LED टीवी को आप 13,499 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 43-inch स्क्रीन साइज वाले Ultra HD Smart LED Fire TV को आप 24,499 रुपये में खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Redmi Note 13R हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ 5030mAh की बैटरी, जानिए कीमत और फीचर्स

इसके अलावा आप Mi A-सीरीज के 32-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि X-सीरीज के 43-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 26,999 रुपये में मिल रहा है. Xiaomi X-सीरीज के 50-inch स्क्रीन साइज वाले टीवी को आप 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी है ऑफर? 

टीवी के अलावा आप टैबलेट को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में Xiamo Pad 6 का 128GB स्टोरेज वाला Wi-Fi वेरिएंट 26,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं Redmi Pad SE के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 14,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ये कीमत Wi-Fi वेरिएंट की है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Redmi Note 13 Pro+ World Champions Edition भारत में लॉन्च, इसमें है दमदार लुक, ये है कीमत

आप फोन खरीदना चाहते हैं, तो Redmi A3 को 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये कीमत 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं Redmi 13C 5G को 9,499 रुपये में खरीद पाएंगे. इस पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट है. 

इसके अलावा Redmi Note 12 5G का 4GB RAM वेरिएंट 2000 रुपये के कूपन डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में मिल रहा है. वहीं Redmi Note 13 Pro को आप 24,999 रुपये और Note 13 Pro+ वेरिएंट को 30,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement