टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने नए Xstream प्लान्स लॉन्च किए हैं. 499 रुपये से शुरू होने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. हाल ही में रिलायंस जियो ने JioFiber के नए प्लान्स का ऐलान किया था जिसकी शुरुआत 399 रुपये से हो रही है.
Airtel Xstream बंडल प्लान के तहत कंपनी 1Gbps तक की स्पीड देगी. इसके साथ ही अनलिमिटेड डेटा, एंड्रॉयड 4K टीवी बॉक्स और सभी OTT ऐप्स का ऐक्सेस देगी.
499 रुपये के Airtel Xtream प्लान की बात करें तो इसमें 40Mbps की स्पीड मिलेगी. इसके साथ डेटा अनलिमिटेड है, कॉलिंग भी अनलिमिटेड है और एयरटेल Xtream 4K टीवी बॉक्स भी दिया जाएगा. इस प्लान के साथ एयरटेल का OTT प्लेटफ़ॉर्म का ऐक्सेस दिया जाएगा.
दूसरा प्लान 799 रुपये का है. इस प्लान में 100Mbps की स्पीड मिलेगी. यहां भी कंपनी ने कहा है कि अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग दी जाएगी. इस प्लान के साथ भी एयरटेल OTT प्लैटफ़ॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
तीसरा प्लान 999 रुपये का है. इस प्लान के साथ 200Mpbs की स्पीड दी जाएगी. यहां भी डेटा अनलिमिटेड है और कॉलिंग भी फ़्री है. इस प्लान के साथ Airtel XStream के अलावा दूसरे OTT ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. इनमें Disney+Hotstar, Amazon Prime Video और Zee5 शामिल हैं.
चौथा प्लान 1,499 रुपये का है. इस प्लान के साथ 300Mbps की स्पीड के साथ कॉलिंग और डेटा अनलिमिटेड दिया जाएगा. इस प्लान में भी सभी ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा जो 999 रुपये वाले प्लान में है.
पांचवां प्लान 3,999 रुपये का है. इस प्लान में 1Gbps की स्पीड दी जाएगी. इस प्लान में भी डेटा और कॉलिंग अलनिमिटेड हैं. इसके साथ ही OTT प्लान्स का सब्सक्रिप्शन 1,499 रुपये के प्लान्स वाले ही हैं.