भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel अपने कस्टमर्स को Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया है. मोबाइल यूज़र्स के अलावा कंपनी एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ भी Disney+ Hotstar VIP का प्लान दे रही है.
पहले ब्रॉडबैंड प्लान के साथ दिए जाने वाले Disney+ Hotstar प्लान के बारे में बताते हैं. इसके बाद मोबाइल प्लान के साथ दिए जाने वाले ऑफ़र के बारे में बताएँगे. 999 रुपये वाले Airtel XStream एंटरटनेमेंट ब्रॉडबैंड प्लान के साथ ये ऑफ़र दिया जा रहा है.
1,499 रुपये के प्लान के साथ Disney+ Hotstar का फ़्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इसके अलावा 3,999 रुपये वाले प्लान के साथ भी ये सब्सक्रिप्शन मिलेगी.
मोबाइल यूज़र्स की बात करें तो 399 रुपये वाले प्रीपेड यूज़र्स को Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन देता या है. इसके अलावा 401 रुपये के प्लान में भी ये ऑप्शन है. इस प्लान के साथ 30GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी.
नया ऑफ़र पोस्टपेड यूज़र्स के लिए है जो चुनिंदा कस्टमर्स के लिए है. 499 रुपये या इससे ऊपर के पोस्टपेड प्लान के साथ कंपनी Disney+Hotstar की सब्सक्रिप्शन दे रही है.
448 रुपये के प्लान के साथ हर दिन 3GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी है. इसके साथ अनलिमिटेड कॉल्स और हर दिन 100 SMS फ़्री हैं. साथ ही एक साल तक के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन भी है.
599 रुपये के प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 57 दिन की है. इसके साथ भी एक साल तक के लिए Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन मिलेगी.
Airtel के 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ भी एक साल के लिए Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन दी जाती है. इन सब प्लान के अलावा 999 और 1,599 रुपये के प्लान के साथ भी Amazon Prime की सब्सक्रिप्शन दी जाती है.