Apple ने iPhone लवर्स के लिए भारत में एक नए दिवाली ऑफर की घोषणा की है. इस दिवाली ऑफर के तहत ग्राहकों को हाल ही में लॉन्च हुए ऑनलाइन स्टोर से iPhone 11 खरीदने पर AirPods फ्री मिलेगा.
इस ऑफर की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी. ऐपल ने ये घोषणा अपने ऑनलाइन स्टोर के होमपेज पर की है. मौजूदा वक्त में iPhone 11 के 64GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 68,300 रुपये, 128GB वेरिएंट की कीमत 73,600 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 84,100 रुपये है.
ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर में चार्जिंग केस के साथ AirPods की कीमत 14,900 रुपये है. वहीं, वायरलेस चार्जिंग केस के साथ आने वाले AirPods की कीमत 18,900 रुपये है. इसी तरह AirPods Pro 24,900 रुपये की कीमत में आता है.
आपको बता दें 17 अक्टूबर से ऐमेजॉन इंडिया पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की भी शुरुआत होने जा रही है. हाल ही में ऐमेजॉन ने एक टीजर जारी कर बताया है कि सेल के दौरान iPhone 11 की बिक्री 4_999 रुपये में होगी. ऐसे में एक बार सही कीमत की जानकारी मिलने के बाद आप दोनों ऑफर्स में तुलना कर सकते हैं.
Apple ने एक डिस्क्लेमर भी दिया है कि ये ऑफर उपलब्धता पर निर्भर करेगा. iPhone 11 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 6.1-इंच लिक्विड रेटिना LCD पैनल के साथ आता है.
इस फोन में A13 Bionic प्रोसेसर मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP के दो कैमरे और फ्रंट में 12MP का सिंगल कैमरा मिलता है.