Advertisement

टेक डील्स

iPhone 12 Mini पर मिल रहा है ये ऑफ़र, कम क़ीमत पर खरीद सकते हैं

aajtak.in
  • 16 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • 1/7

Apple iPhone Mini भारत में उपलब्ध है. कंपनी ने इस बार तीन iPhone 12 वर्जन लॉन्च किए हैं. iPhone 12 Mini इसमें सबसे कम क़ीमत वाला है. iPhone 12 Mini की क़ीमत 69,990 रुपये की शुरुआती क़ीमत के साथ उपलब्ध है.

  • 2/7

Apple iPhone Mini को कस्टमर्स ऐपल की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. कंपनी इस फोन पर भी ट्रेड इन ऑप्शन सेलेक्ट करने का ऑप्शन दे रही है. इसे कस्टमर्स EMI पर भी ख़रीद सकते हैं.

  • 3/7

iPhone 12 Mini भारत में ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है. iPhone 12 Mini को कस्टमर्स 8,227 रुपये हर महीने दे कर ख़रीद सकते हैं. हालाँकि ट्रेड इन सेलेक्ट करके इसे 5,637 रुपये की EMI पर भी इसे ख़रीदा जा सकता है.

Advertisement
  • 4/7

ऐपल की वेबसाइट से आप ट्रेड इन सेलेक्ट करेंगे तो आपसे सबसे पहले आपके पुराने फ़ोन के बारे में पूछा जाएगा. इसके बाद आप अपने पुराने फ़ोन की EMI दर्ज करेंगे और इस हिसाब से आपको आपके फ़ोन की वैल्यू बताई जाएगी.

  • 5/7

ऐपल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक़ iPhone 12 Mini को ट्रेड इन के तहत 47,900 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत कंपनी की तरफ़ से फ़ोन लेकर जा आएँगे फ़ोन की कंडिशन वेरिफाई करेंगे और इसे टेस्ट करेंगे.

  • 6/7

अगर आपने जो जानकारी वेबसाइट पर दर्ज की है फ़ोन ऐसा ही है तो इस स्थिति में कंपनी पुराने फ़ोन लेकर डिस्काउंटेड प्राइस पर iPhone 12 Mini आपको दे देगी.

Advertisement
  • 7/7

Apple iPhone 12 Mini की बात करें तो इस फोन में iPhone 12 Pro वाला ही प्रोसेसर दिया गया है. लेकिन अभी ये सामने आ रहा है कि इस फ़ोन की बैटरी बैकअप काफ़ी ख़राब है.

Advertisement
Advertisement