Flipkart पर स्मार्टफोन कार्निवल सेल जारी है. ये सेल 8 मार्च को शुरू हुई और ये 12 मार्च तक जारी रहेगी. सेल के दौरान ग्राहकों को ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं.
सेल में ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स ट्रांजैक्शन्स के जरिए 1,250 रुपये तक की छूट का लाभ भी ले सकते हैं. इसी सेल में ग्राहकों के पास 5,000mAh की बैटरी और 13MP कैमरा वाले स्मार्टफोन को 5,000 रुपये से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है.
हम बात कर रहे हैं कि Gionee Max स्मार्टफोन की. इस स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था और इसके 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये रखी गई थी. ये तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, रेड और रॉयल ब्लू में आता है.
फिलहाल इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 4,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. खास बात ये है कि एक्सिस बैंक ऑफर के साथ इसे महज 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Gionee Max के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 2.5D कर्व्ड ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ 6.1-इंच HD+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.
इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc 9863A प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और एक डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं, इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसमें रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-USB पोर्ट का सपोर्ट मिलता है.