Flipkart पर मोबाइल्स बोनांजा सेल चल रही है. इस सेल में ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ये सेल 28 फरवरी तक जारी रहेगी. इसी सेल में आप POCO C3 को बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं. ये फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है.
फ्लिपकार्ट सेल के दौरान ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही यहां नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. साथ ही कुछ और बैंक ऑफर्स भी यहां उपलब्ध हैं.
POCO C3 की बात करें तो इसका 3GB + 32GB वेरिएंट फिलहाल 6,999 रुपये में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड है. सेल के दौरान ICICI बैंक ऑफर के साथ इसे 6,299 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. इस वेरिएंट को भारत में 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया था.
POCO C3 का एक 4GB + 64GB वेरिएंट भी आता है. फिलहाल इसे फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. यहां भी ग्राहक ICICI बैंक ऑफर का फायदा उठा पाएंगे. इस वेरिएंट को भारत में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, बाद में इसकी कीमत घटाकर 8,499 रुपये कर दी गई थी.
पोको का ये बजट फोन आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन और मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 12, 6.53-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मिलता है.
वहीं, फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.