Advertisement

टेक डील्स

Galaxy Note 10 की क़ीमत में हुई बड़ी कटौती, अब हुआ वैल्यू फ़ॉर मनी

aajtak.in
  • 09 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • 1/9

2019 के सैमसंग फ़्लैगशिप Galaxy Note 10 पर 20 हज़ार रुपये से ज़्यादा की कटौती की गई है. हालाँकि ये ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स पर ही वैलिड होगा.

  • 2/9

Samsung Galaxy Note 10 पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ये कंपनी के पिछले साल का फ़्लैगशिप नोट है और ये काफ़ी पॉपुलर भी रहा है. इसके हर कलर वेरिएंट पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

  • 3/9

Galaxy Note 10 पर ख़ास तौर पर ऑफ़लाइन रिटेल स्टोर्स पर 27,695 रुपये तक की छूट मिल रही है. इस स्मार्टफ़ोन में सैमसंग का हाई एंड प्रोसेसर Exynos 9825 दिया गया है.

Advertisement
  • 4/9

ग़ौरतलब है कि Galaxy Note 10 को भारत में पिछले साल कंपनी ने 69,999 रुपये में लॉन्च किया था. फ़िलहाल ये फ़ोन 57,100 रुपये में बेचा जा रहा था. लेकिन इस पर भी प्राइस कट देखने को मिल रहा है.

  • 5/9

राइस कट के बाद Galaxy Note 10 को 45,000 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. ये क़ीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. हालाँकि कंपनी की वेबसाइट पर ये फ़ोन 57,100 रुपये में दर्ज है और ऐमेजॉन की वेबसाइट पर ये भी 73,600 रुपये में दर्ज है.

  • 6/9

Galaxy Note 10 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं और इसकी बॉडी मेटल ग्लास की है. इसमें S Pen स्टाइलस दिया गया है. डिस्प्ले साइज 6.3 इंच की है और ये फुल एचडी प्लस है और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 की है.

Advertisement
  • 7/9

कैमरा सेटअप की बात करें तो 12 मेगापिक्सल का एक टेलीफ़ोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. सेल्फ़ी के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

  • 8/9

Galaxy Note 10 में 3,500mAh की बैटरी दी गई है और इसमें 25W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. फ़ोन 12W वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.

  • 9/9

Galax Note 10 में Android 10 बेस्ड कंपनी का कस्टम ओएस दिया गया है. ये फ़ोन वॉटर और डस्ट प्रूफ़ भी है. घटी हुई क़ीमत के। बाद ये फ़ोन इस क़ीमत पर एक अच्छा ऑप्शन बन गया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement