Advertisement

टेक डील्स

फेस्टिव सेल- Galaxy S20 FE पर मिल रही है 9,000 रुपये तक की छूट

aajtak.in
  • 27 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST
  • 1/7

साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S20 FE लॉन्च किया है. ये फ़्लैगशिप लेवल स्मार्टफ़ोन है और इस फ़ोन पर कंपनी ऑफ़र दे रही है.

  • 2/7

Galaxy S20 Fan Edition पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जा रहा है. फेस्टिव ऑफर के तहत अब इस फोन को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

  • 3/7

सैमसंग के मुताबिक़ Galaxy S20 FE को HDFC डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ख़रीदने पर 4,000 रुपये का एडिशनल कैशबैक दिया जाएगा. इस वजह से Galaxy FE के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की की इफेक्टिव क़ीमत 40,999 रुपये होगी.

Advertisement
  • 4/7

Galaxy S20 FE के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत डिस्काउंट के बाद 44,999 रुपये होगी. सैमसंग ने कहा है कि जो कस्टमर Galaxyt S20 FE खरीदने वाले जो कस्टमर Samsung Care+ लेंगे उन्हें ऐक्सिडेंटल और लिक्विड डैमेज प 50% ऑफ मिलेगा.

  • 5/7

ये तीनों ऑफ़र आज से शुरू हो रहे हैं और 17 नवंबर 2020 तक चलेंगे. Galaxy S20 FE को लीडिंग रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है.

  • 6/7

Galaxy S20 FE की बैटरी 4,500mAh की है और इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. ये कॉम्पैक्ट फ़ोन है और ये Galaxy S20 जैसा ही फ़्लैगशिप लेवल परफ़ॉर्मेंस देता है.

Advertisement
  • 7/7

Galaxy S20 FE की बात करें तो इस फ़ोन में 6.4 इंच की फ़ुल एचडी प्लस Infiny O डिस्प्ले दी गई है. फ़ोन में 120Hz रिफ़्रेश रेट का सपोर्ट है और इसके साथ 30X स्पेस ज़ूम का भी ऑप्शन दिया गया है. यहाँ क्लिक करके पढ़ें Galaxy S20 FE का फ़ुल रिव्यू.

Advertisement
Advertisement