iPhone 11 को ग्राहक ऐमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान 47,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे. ये जानकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने एक बैनर जारी कर दी है.
वहीं, जो ग्राहक iPhone 11 Pro खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए फ्लिपकार्ट ने एक टीजर जारी कर बताया है कि इस पर 26,600 रुपये का भारी भरकम डिस्काउंट दिया जाएगा.
iPhone 11 की बात करें तो ये ऐमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का हिस्सा होगा और ग्राहक इसे 54,900 रुपये की जगह 47,999 रुपये में इसे खरीद पाएंगे. यानी ग्राहकों को 6,901 रुपये के डिस्काउंट का फायदा मिलेगा. साथ ही ऐमेजॉन पर ग्राहक HDFC कार्ड्स पेमेंट्स या EMI ट्रांजैक्शन पर एडिशनल डिस्काउंट का लाभ भी ले पाएंगे.
ये डिस्काउंट 64GB के लिए जारी किया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ऐसा ही ऑफर 128GB और 256GB वेरिएंट्स पर दिया जाएगा या नहीं.
अगर आप प्रीमियम iPhone 11 Pro खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के दौरान इसके 64GB वेरिएंट को 1,06,600 रुपये की जगह 79,999 रुपये में खरीद पाएंगे. यानी ग्राहकों को 26,601 रुपये की भारी भरकम छूट का लाभ मिलेगा. साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर SBI कार्ड होल्डर्स को एडिशनल फायदा भी मिलेगा.
ऐमेजॉन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत रेगुलर ग्राहकों के लिए 17 अक्टूबर से और प्राइम मेंबर्स के लिए 16 अक्टूबर से होगी. इसी तरह फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत आम ग्राहकों के लिए 16 अक्टूबर से और प्लस मेंबर्स के लिए 15 अक्टूबर से होगी.