Apple के नए iPhone 12 और iPhone 12 Pro के लिए भारत में प्री-बुकिंग की शुरुआत 23 अक्टूबर से कर दी गई है. इनकी बुकिंग ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर समेत फ्लिपकार्ट और ऐपल अधिकृत रिटेल स्टोर्स से की जा सकती है. इनके लिए डिलीवरी की शुरुआत 30 अक्टूबर से की जाएगी.
कंपनी ग्राहकों को एक फैसिलिटी दे रही है, जिससे ग्राहक नए iPhone 12 के लिए अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं. ऐपल इंडिया ऑफिशियल रिटेलर्स जैसे इंडिया iStore द्वारा iPhone 12-12 Pro को HDFC क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 6,000 रुपये तक एडिशनल कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है.
iPhone 12 पर ग्राहकों को 6,000 रुपये तक कैशबैक और 12 Pro पर 5,000 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. ऐपल रिटेलर्स द्वारा नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और Cashify और Servify जैसे पार्टनर्स के जरिए एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
iPhone 12 के 64GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 128GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 94,900 रुपये है.
iPhone 12 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है. इस बार कंपनी पुराने iPhone के एक्सचेंज पर 22,000 रुपये तक डिस्काउंट भी दे रही है.
जहां ऐपल ऑफिशिलयल रिटेलर्स द्वारा डिवाइसेज पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए 6,000 रुपये तक कैशबैक दिया जा रहा है, वहीं, HDFC डेबिट कार्ड्स पर ग्राहक 1,500 रुपये तक कैशबैक मिलेगा. साथ ही रिटेलर्स ग्राहकों को 16 महीनों तक नो-कॉस्ट EMI ऑफर्स भी दे रहे हैं. वहीं, ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर द्वारा ग्राहकों को 9,404 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर EMI ऑप्शन्स दिए जा रहे हैं.
ऐपल इंडिया ऑनलाइन स्टोर द्वारा iPhone 12 के साथ 16,900 रुपये में AppleCare+ पैकेज भी सेल किया जा रहा है. ये डेट ऑफ परचेज से वॉरंटी को दो साल तक के लिए एक्सटेंड कर देगा.
ऐपल ने जानकारी दी है कि iPhone 12 के वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन्स के शिपमेंट में देरी होगी. वाइट कलर ऑप्शन की शिपिंग 3 नवंबर और ब्लू कलर ऑप्शन की शिपिंग 6 नवंबर से शुरू होगी.