Advertisement

टेक डील्स

90Hz डिस्प्ले वाले Oppo A33 की पहली सेल आज, 11,990 रुपये वाला फोन ऐसे मिलेगा 3,597 में

aajtak.in
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • 1/6

Oppo A33 (2020) को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था. इस फोन को स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर, 90Hz डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी के साथ उतारा है. आज ये फोन पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है और ये आज से ही शुरू हो रही फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल का हिस्सा भी है. फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से होगी.

  • 2/6

चूंकि ये फोन फिलहाल फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल का हिस्सा है. ऐसे में इस पर एक धमाकेदार डील दी जा रही है. इसकी कीमत कंपनी ने 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 11,990 रुपये रखी है. हालांकि, ग्राहक इसे सेल में 3,597 रुपये तक में खरीद पाएंगे. दरअसल में ऐसा आप बायबैक गारंटी ऑप्शन के तहत कर पाएंगे.

  • 3/6

बायबैक गारंटी ऑप्शन के तहत आप इस फोन को इसकी तय कीमत पर ही खरीदेंगे. लेकिन A33 आपके पास केवल 6-8 महीने के लिए रहेगा. इस पीरियड के बाद आपको फोन लौटाना होगा. अब जब आप एक नया फोन लेना चाहेंगे तो 3,597 रुपये काटकर बाकी के पैसे नए फोन के लिए आपको डिस्काउंट के रूप में दिए जाएंगे. लेकिन अगर आप इस फोन को रखना चाहेंगे तो आपको पूरे पैसे देने होंगे.

Advertisement
  • 4/6

Oppo A33 (2020) के स्पेसिफिकेशन्स

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले दिया गया है.

  • 5/6

इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां बैक में मौजूद है.

 

  • 6/6

Oppo A33 (2020) के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. इसके अलावा इसमें 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 8MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement