Realme फेस्टिव डेज सेल की घोषणा कर दी गई है. इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर को 12AM से होगी और 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस सेल में ढेरों रियलमी प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट मिलेगा. इस लिस्ट में Realme C11, C12, C15, Realme 6, Realme X3, X3 SuperZoom और Realme X50 Pro जैसे स्मार्टफोन्स के नाम भी शामिल होंगे. इन फोन्स पर 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ग्राहकों को मिलेगा.
रियलमी फेस्टिव डेज सेल के दौरान 12:00PM को फ्लैश डील्स भी मिलेंगी. साथ ही ग्राहकों को प्रोडक्ट्स की फ्री शिपिंग और कूपन जैसे फायदे भी मिलेंगे.
ये डील्स रियलमी की वेबसाइट के अलावा ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगी. इसके अलावा रियलमी द्वारा SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.
स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले कुछ ऑफर्स की बात करें तो सेल में Realme C11 की बिक्री 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 6,999 रुपये में, Realme C12 की बिक्री 1,000 रुपये डिस्काउंट के बाद 7,999 रुपये में, Realme C15 की बिक्री 1,000 रुपये डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में, Realme 6 की बिक्री 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में और Realme X3 की बिक्री 3,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 21,999 रुपये में होगी
इसी तरह Realme X3 SuperZoom की बिक्री सेल के दौरान 3,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 24,999 रुपये में और Realme X50 Pro की बिक्री 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 36,999 रुपये में होगी. आपको बता दें ये सारी कीमतें बेस वेरिएंट्स की हैं.
स्मार्टफोन्स के अलावा रियलमी द्वारा कई और प्रोडक्ट्स पर सेल के दौरान छूट दी जाएगी. सेल में Buds Air Neo की बिक्री 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 1,999 रुपये में, Realme Smart Watch की बिक्री 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 2,999 रुपये में और Realme Smart TV 32-इंच की बिक्री 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में होगी.
इसी तरह सेल में ग्राहक Realme Buds Q को 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 1,499 रुपये में, Realme Smart Band को 500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 999 रुपये में Realme 30W 10000mAh पावरबैंक को 300 रुपये के डिस्काउंट के बाद 1,699 रुपये में और Realme Buds Wireless को 300 रुपये के डिस्काउंट के बाद 1,499 रुपये में खरीद पाएंगे. ऐसे ही कुछ और भी ऑफर्स ग्राहकों को मिलेंगे, जिन्हें आप रियलमी की वेबसाइट पर देख पाएंगे.