सैमसंग ने बिग टीवी डेज सेल का आयोजन किया है. ये सेल 31 जनवरी, 2021 तक जारी रहेगी. इस सेल के तहत कंपनी 55-इंच और इससे ऊपर के प्रीमियम टीवी मॉडल्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दे रही है. ग्राहक ऑफर्स का लाभ देशभर के सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स से ले पाएंगे.
सैमसंग ने कहा है कि इस सेल के दौरान ग्राहकों को लार्ज-स्क्रीन TV मॉडल्स को खरीदने पर ऑफर्स का लाभ निश्चित रूप से मिलेगा. इसके लिए ग्राहकों को 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच, 82-इंच और 85-इंच साइज में QLED TV, क्रिस्टल 4K UHD और QLED 8K TV मॉडल्स को खरीदना होगा. साथ ही ग्राहकों को 20 प्रतिशत कैशबैक, एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर्स और 1,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर EMI का फायदा भी मिलेगा.
सैमसंग इंडिया ने कहा है कि इस सेल के दौरान 65-इंच QLED TV और 75-इंच क्रिस्टल 4K UHD TV खरीदने पर 22,999 रुपये की वैल्यू वाला Galaxy A51 स्मार्टफोन मिलेगा.
वहीं, ग्राहकों को QLED TV के 55-इंच मॉडल और 65-इंच क्रिस्टल 4K UHD TV पर 18,999 रुपये वाला Galaxy A31 स्मार्टफोन फ्री मिलेगा.
इन सबके अलावा कंपनी ने कहा है कि 75-इंच, 82-इंच या 85-इंच QLED TV खरीदने वाले ग्राहकों को 48,990 रुपये की वैल्यू वाला Soundbar HW-Q800T या र 99,990 रुपये की वैल्यू वाला Soundbar HW-Q900T फ्री मिलेगा.
अंत में कंपनी ने कहा है कि QLED TVs पर ग्राहकों को 10-ईयर नो स्क्रीन बर्न-इन वॉरंटी, 1-ईयर कंप्रेहेंसिव वॉरंटी और पैनल के लिए 1-ईयर एडिशनल वारंटी का लाभ मिलेगा.