Samsung ने भारत में Galaxy A71 की क़ीमत कम कर दी है. कंपनी ने ट्वीट के ज़रिए क़ीमत कटौती की जानकारी दी है. Galaxy A71 को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया है.
Galaxy A71 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का है, तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का जबकि चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है.
Galaxy A71 कीमत होने से पहले 29,499 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन अब इसकी क़ीमत 1,500 रुपये कम कर दी गई है. इसे अब 27,999 रुपये में ख़रीद सकते हैं.
Galaxy A71 में 6.7 इंच की फ़ुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इसमें सुपर AMOLED Infinity O पैनल का यूज किया गया है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है.
Galaxy A71 में Qualcomm Snapdragon 730 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB रैम है और इंटर्नल स्टोरेज 128GB की है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसे बढ़ा कर 512GB तक किया जा सकता है.
Galaxy A71 में 4,500mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 25W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगररप्रिट सेंसर दिया गया है.
Galaxy A71 में Android 10 बेस्ड कंपनी का कस्टम यूज़र इंटरफ़ेस दिया गया है. चूँकि भारतीय मार्केट में इन दिनों इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन्स काफ़ी तेज़ी से आ रहे हैं इसलिए कंपटीशन बढ़ चुका है.