Spotify ने भारत में अपने दो प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स को अपडेट किया है. Spotify प्रीमियम डेली और वीकली प्लान्स की कीमत को घटाया गया है और अब इन्हें ‘Premium Mini’ कहा जाएगा.
बदले गए Spotify Premium Mini प्लान्स की कीमत अब एक दिन के लिए 7 रुपये और एक हफ्ते के लिए 25 रुपये हो गई है. पहले इन प्लान्स की कीमत क्रमश: 13 रुपये और 39 रुपये थी. इन प्लान्स का उपयोग केवल Spotify मोबाइल ऐप पर ही किया जा सकता है और इसमें डिवाइस की लिमिट भी एक ही रहेगी.
प्रीमियम मिनी प्लान्स में यूजर्स को स्पॉटिफाई के सारे सॉन्ग्स और पॉडकास्ट का ऐड फ्री ऐक्सेस मिलेगा. हालांकि, इनमें एक डिवाइस पर सॉन्ग्स डाउनलोड करने की लिमिट 30 होगी. साथ ही स्पॉटिफाई प्रीमियम मिनी प्लान्स में मैक्जिमम ऑडियो क्वालिटी 160 kbps की मिलेगी. यही क्वालिटी ऐप फ्री ऐड सपोर्टेड वर्जन में भी मिलती है.
प्रीमियम मिनी प्लान्स की एक लिमिटेशन ये भी होगी कि सब्सक्रिप्शन खत्म होते ही डाउनलोड किए गए सॉन्ग्स रिमूव हो जाएंगे. ऐसे में यूजर्स को वो सभी गाने फिर से डाउनलोड करने होंगे.
नए स्पॉटिफाई प्रीमियम मिनी प्लान्स वेबसाइट पर लाइव हैं और भारत में यूजर्स इन्हें खरीद सकते हैं. Spotify के पास ज्यादा फायदों के साथ दूसरे प्रीमियम प्लान्स भी हैं. Spotify Individual प्लान की कीमत एक महीने के लिए 119 रुपये और एक साल के लिए 1,428 रुपये है.
कंपनी द्वारा फिलहाल ईयरली प्लान 999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. ये ऑफर एक ऑफर के तहत दिया जा रहा है, जोकि 31 दिसंबर, 2020 को खत्म हो जाएगा. Spotify के पास Duo plan भी है, जिसकी एक महीने की कीमत दो अकाउंट्स के लिए 149 रुपये है.