Advertisement

टेक डील्स

ये कंपनी दे रही है 399 रुपये मंथली प्राइस में 100Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 1/6

अगर आप एक नया ब्रॉडबैंड खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको यहां एक प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें आपको 399 रुपये की मंथली प्राइस में 100Mbps की स्पीड मिलती है. आइए जानते हैं क्या है पूरा ऑफर.

  • 2/6

दरअसल, Excitel 399 रुपये के मंथली प्राइस में 100Mbps का स्पीड ऑफर कर रहा है. साथ ही कंपनी के पास 449 रुपये वाला प्लान भी है, जिसमें 200Mbps की स्पीड यूजर्स को मिलेगी. हालांकि, इनमें टैक्स शामिल नहीं है. अच्छी बात ये है कि कंपनी इंस्टॉलेशन के लिए एक्सट्रा चार्ज नहीं लेगी. लेकिन, 2,000 रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट जरूर देना होगा.

  • 3/6

आपको बता दें Excitel का 100Mbps वाला ब्रॉडबैंड प्लान आपको 399 रुपये का तभी पड़ेगा जब आप 12 महीने वाला प्लान खरीदेंगे. यानी 18 प्रतिशत GST जोड़कर आपको कुल लागत करीब 4,788 रुपये आएगी. आपको इस ब्रॉडबैंड प्लान में बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.

Advertisement
  • 4/6

अगर आप एक महीने के लिए 100Mbps वाला प्लान खरीदेंगे तो आपको इसके लिए 699 रुपये (बिना GST) देना होगा. वहीं, अगर आप तीन महीने के लिए 100Mbps वाला प्लान चाहते हैं तो आपको इसके लिए महीने 565 रुपये देने होंगे. यानी टोटल तीन महीने के लिए आपको बिना GST लगभग 1,695 रुपये देने होंगे.

  • 5/6

कंपनी का 1000Mbps वाला प्लान 9 महीने के लिए भी खरीदा जा सकता है. हालांकि, ये केवल नए यूजर्स के लिए है. ग्राहकों को इसके लिए हर महीने 424 रुपये और बिना GST टोटल करीब 5,088 रुपये देने होंगे.

  • 6/6

इसी तरह तरह 4 महीने वाले ऑफर में ग्राहकों को 100Mbps वाले ब्रॉडबैंड प्लान के लिए हर महीने 408 रुपये देने होंगे. वहीं, बिना GST टोटल ग्राहकों को 2,032 रुपये का खर्च 4 महीने वाले ऑफर में आएगा. इसी तरह 2000Mbps स्पीड वाले प्लान को भी 12 महीने के लिए खरीदना होगा. तब आपसे इसके लिए 449 रुपये लिया जाएगा.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement