Advertisement

टेक डील्स

999 में मिल रहे हैं बेहतरीन फ़िटनेस बैंड, हार्ट रेट सेंसर और शानदार डिस्प्ले

aajtak.in
  • 11 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/9

भारत में बजट फ़िटनेस बैंड काफ़ी पॉपुलर हैं. अगर आप सस्ता फ़िटनेस बैंड ख़रीदने की तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको 1,000 रुपये की रेंज वाले कुछ फ़िटनेस बैंड के बारे में बताते हैं.

  • 2/9

वैसे तो ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 300 रुपये की शुरुआत से फ़िटनेस बैंड मिलने शुरू हो जाएँगे, लेकिन उन्हें ख़रीद कर आपको कुछ ख़ास फ़ायदा होने वाला नहीं है.

  • 3/9

Realme Fitness Band RMA 183

Realme के इस फ़िटनेस बैंड को आप ऑनलाइन 999 रुपये में ही ख़रीद सकते हैं. इसकी असल क़ीमत 2,999 रुपये है. लेकिन टाटा क्लिक पर इसे 999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. इस फ़िटनेस बैंड में रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप क्वॉविटी मॉनिटर जैसे जरूरी फ़ीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
  • 4/9

Realme के इस फ़िटनेस बैंड में 2.4 इंच की कलर डिस्प्ले है और टच बटन दिए गए हैं. इस बैंड में 9 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है. नोटिफिकेशन्स, कॉल्स, एसएमएस और WhatsApp के नोटिफिकेशन मिलेंगे.

  • 5/9

Realme का ये फ़िटनेस बैंड IP68 सर्टिफिकेशन वाला है यानी ये पूरी तरह से वॉटर रेजिस्टेंट है. इसमें पाँच अलग अलग डायल फ़ेस दिए गए हैं. इसे Realme Link ऐप से फ़ोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं.

  • 6/9

Realme के इस बैंड की डिस्प्ले कलरफुल है और इसमें 65,000 कलर्स का सपोर्ट दिया गया है. इसमें दिया गया हार्ट रेट सेंसर हर 5 मिनट पर हार्ट रेट मेजर करता है.

Advertisement
  • 7/9

Lenovo HW01

Lenovo के इस फ़िटनेस बैंड को भी आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से 999 रुपये में ख़रीद सकते हैं. ये डिस्काउंटेड प्राइस है. इस फ़िटनेस बैंड में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है.

  • 8/9

Lenovo HW01 में कॉलर आईडी, स्लीप ट्रैकिंग फ़ीचर, स्मार्ट रिमाइंडर और वाइब्रेटिंग अलार्म जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं. इस फ़िटनेस बैंड में OLED डिस्प्ले दी गई है और ये लिक्विड स्प्लैश और डस्ट प्रूफ़ है.

  • 9/9

Lenovo HW01 में 90 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये 5 दिन की बैटरी लाइफ़ देगा. इसे Android 4.4 के ऊपर किसी भी वर्जन के एंड्रॉयड के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें भी फिनटेस के अलग अग मोड्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement