Advertisement

टेक डील्स

Vi (Vodafone Idea) का नया ऑफर, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

aajtak.in
  • 18 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • 1/6

Vi (Vodafone Idea) द्वारा ऑनलाइन प्रीपेड सिम डिलीवरी सर्विस का विस्तार किया जा रहा है. विस्तार किए जाने के साथ ही अब Vi द्वारा कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन सिम ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 399 रुपये वाला एक नया 'डिजिटल एक्सक्लूसिव' प्रीपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है. ये नया प्लान बतौर FRC प्लान पेश किया गया है. 

  • 2/6

जो ग्राहक नया Vi सिम कार्ड कंपनी के ऑफलाइन स्टोर से खरीदेंगे उन्हें 399 रुपये वाले रिचार्ज प्लान का फायदा नहीं मिलेगा. उनके पास 97 रुपये, 197 रुपये, 297 रुपये, 497 रुपये और 647 रुपये वाले FRC प्लान्स के ऑप्शन होंगे.

  • 3/6

Vi का 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान मौजूदा ग्राहकों के लिए पहले ही उपलब्ध है. ये प्लान रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है.

Advertisement
  • 4/6

नए 399 रुपये वाले FRC प्लान का फायदा केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा नया Vi कनेक्शन कंपनी की वेबसाइट से बुक करेंगे. इसी वजह से Vi द्वारा इस प्लान को डिजिटल एक्सक्लूसिव कहा जा रहा है.

  • 5/6

कंपनी द्वारा 399 रुपये वाले प्लान के अलावा नया कनेक्शन ऑनलाइन बुक करने वाले ग्राहकों को 297 रुपये वाला प्लान भी ऑफर किया जा रहा है. ये प्लान रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100SMS के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है.

  • 6/6

साथ ही आपको बता दें अब Vi द्वारा देश के ज्यादा लोकेशन्स में डिलीवर किया जा रहा है. पहले Vi सिम कार्ड डिलीवरी सर्विस तेलंगाना में उपलब्ध नहीं थी. हालांकि, अब ये सर्विस वहां उपलब्ध करा दी गई है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement