Advertisement

Amazon की मॉनसून स्पेशल सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर उठाएं छूट का फायदा

Amazon इंडिया ने शनिवार को अपने नए 'मॉनसून अप्लाइंस स्टोर' की घोषणा की है. इस दौरान लार्ज अप्लाइंसेज, होम और किचन अप्लायंसेज और कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स ग्राहकों को दिए जाएंगे.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • ये स्टोर 24 अगस्त ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर है ऑफर
  • बड़ी कंपनियों के वॉशिंग मशीन पर 35 प्रतिशत तक की छूट है

Amazon इंडिया ने शनिवार को अपने नए 'मॉनसून अप्लाइंस स्टोर' की घोषणा की है. इस दौरान लार्ज अप्लाइंसेज, होम और किचन अप्लाइंसेज और कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स ग्राहकों को दिए जाएंगे.

सेल के दौरान स्टोर से ग्राहक प्रोडक्ट्स को 50 प्रतिशत तक की छूट के साथ खरीद पाएंगे. ये स्टोर 24 अगस्त ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा.

इस मॉनसून फेस्ट के दौरान ग्राहक लार्ज अप्लाइंसेज और होम-एंड-किचन अप्लाइंसेज कैटेगरी में बड़ी कंपनियों के हाई-वैल्यू प्रोडक्ट्स पर बड़ी बचत का लाभ ले पाएंगे. यहां स्टोर में  Samsung, LG, Whirlpool, Bosch, Wipro, Nayasa, Eureka Forbes और Bajaj जैसी कंपनियों के प्रोडक्ट्स उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Redmi 9 समेत ये स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारत में हो रहे हैं लॉन्च

इस क्यूरेटेड स्टोर से ग्राहक आसानी से शॉपिंग कर पाएंगे. साथ ही ग्राहकों को शेड्यूल्ड डिलीवरी, एक्सचेंज ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स और इंस्टॉलेशन का भी लाभ मिलेगा.

ग्राहकों को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए मिनिमम 8,000 रुपये की खरीदारी पर 1,500 रुपये तक 5 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट और फेडरल डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए मिनिमम 5,000 रुपये की खरीदारी पर 1,500 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा.

इस मॉनसून सेल में ग्राहक LG, Whirlpool, Samsung, IFB और Bosch जैसी कंपनियों के वॉशिंग मशीन पर 35 प्रतिशत तक की छूट और Voltas, Daikin, LG, Godrej और Sanyo जैसी कंपनियों के एयर कंडिशनर्स पर 40 प्रतिशत की छूट का फायदा उठा पाएंगे.

Advertisement

इसी तरह ग्राहकों को  LG, Samsung, Whirlpool, Haier और Godrej जैसी कंपनियों के रेफ्रिजिरेटर्स पर 35 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement