Advertisement

Apple Watch 6, Watch SE और नए iPad की बिक्री भारत में शुरू, कीमत और डिस्काउंट

Apple ने हाल ही में नई Apple Watch Series 6, Watch SE लॉन्च किया है. ये दोनों वॉच और iPad 8th जेनेरेशन की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है.

Apple Watch Series 6 Apple Watch Series 6
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • Apple Watch Series 6 और Apple Watch SE की बिक्री भारत में शुरू
  • iPad 8th जेनेरेशन भी भारत में ख़रीदा जा सकता है, iPad Air अक्टूबर में आएगा
  • Apple Online Store भारत में आज से ही शुरू किया गया है

Apple Watch Series 6, Apple Watch SE और iPad (8th जेनेरेशन) की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है. आज ही ऐपल ने भारत में अपना पहला Apple Online Store शुरू किया है और इसी के साथ नई ऐपल वॉच और आईपैड की बिक्री भी शुरू हो गई है.

Apple Watch Series 6 की कीमत भारत में 40,900 रुपये से है. इसक कीमत पर 40mm वेरिएंट मिलेगा. जबकि 44mm वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपये है.

Advertisement

Apple Watch Series 6 को सिल्वर, स्पेस ग्रे, ब्लू और Product RED कलर वेरिएंट्स के साथ खरीद सकते हैं.

इसके अलावा Apple Watch Series 6 को अलग अलग कस्टमाइजेशन ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. जीपीएस और सेल्यूलर कनेक्टिविटी के भी मॉडल्स हैं.

Apple Watch SE की कीमत

Apple Watch SE की कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 40mm वेरिएंट के लिए है. जबकि 42mm वेरिएंट को आप 32,900 रुपये में खरीद सकते हैं.

यहां भी आपको अलग अलग कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन मिलोगे. इनमें आप स्ट्रैप को और कलर ख़ुद से चुन सकते हैं और इसका टाइप भी चुन सकते हैं. नाइकी सपोर्टस बैंड मॉडल भी यहाँ उपलब्ध है.

iPad (8th जेनेरेशन) कीमत

नए iPad की क़ीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है. इस क़ीमत पर वाईफ़ाई कनेक्टिविटी और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. जबकि सेल्यूलर मॉडल की क़ीमत 41,900 रुपये है. 128GB स्टोरेज की बात करें तो इसकी क़ीमत 37,900 रुपये है, जबकि सेल्यूलर मॉडल 49,900 रुपये का है.

Advertisement

क्या हैं ऑफर्स?

Apple के इन प्रोडक्ट्स को ऐपल ऑनलइन स्टोर से EMI के जरिए भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा अगर HDFC क्रेडिट कार्ड से ख़रीदारी करते हैं तो 6% का डिस्काउंट मिलेगा.

स्टूडेंट्स को भी ऐपल के ऑनलाइन स्टोर पर डिस्काउंट दिया जाएगा. ऐपल ऑनलाइन स्टोर पर Apple Care+ भी अब उपलब्ध है, यानी प्रोडक्ट्स के साथ एक्स्ट्रा पैसे दे कर आप वॉरंटी एक्स्टेंड करा सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement