Advertisement

Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन भारत में लॉन्च, एक्सक्लूसिव बॉक्स में मिलेगा फ्री पावर बैंक

ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. ये नया एडिशन Oppo F17 Pro मॉडल के साथ आएगा और बॉक्स में Oppo 10,000mAh पावर बैंक (18W) और एक दिवाली एक्सक्लूसिव बैक केस कवर भी होगा.

Credit- Twitter/ Oppo India Credit- Twitter/ Oppo India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • दिवाली एडिशन मैट गोल्ड ऑप्शन में आएगा
  • ब्लू और गोल्ड ग्रेडिएंट फिनिशिंग मिलेगी
  • दिवाली एक्सक्लूसिव बैक कवर मिलेगा

Oppo F17 Pro Diwali एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन है. ये नया एडिशन Oppo F17 Pro मॉडल के साथ आएगा और बॉक्स में Oppo 10,000mAh पावर बैंक (18W) और एक दिवाली एक्सक्लूसिव बैक केस कवर भी होगा.

Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन की कीमत सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के लिए 23,990 रुपये रखी गई है. नया Oppo F17 Pro दिवाली एडिशन मैट गोल्ड ऑप्शन में आएगा. इसमें ब्लू और गोल्ड ग्रेडिएंट फिनिशिंग मिलेगी. इस दिवाली एक्सक्लूसिव बॉक्स में 10,000mAh पावर बैंक और एक दिवाली एक्सक्लूसिव बैक कवर मिलेगा.

Advertisement

ऐमेजॉन पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है और 23 अक्टूबर से इसकी बिक्री शुरू की जाएगी. ओप्पो नए नए F17 Pro दिवाली एडिशन की घोषणा ट्विटर अकाउंट के जरिए की है.

देखें: आजतक LIVE TV

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो इसमें एक्सचेंज के तहत 16,400 रुपये तक छूट, नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स, HDFC बैंक कार्ड्स पर 10 प्रतिशत की छूट, प्राइम मेंबर्स के लिए ऐमेजॉन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक, नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए 3 प्रतिशत कैशबैक, 1-ईयर टोटल डैमेज प्रोटेक्शन और 180 दिन के लिए वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ग्राहकों को मिलेगा.

Oppo F17 Pro को पिछले महीने मैजिक ब्लैक, मैजिक ब्लू और मैटेलिक वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. इन कलर ऑप्शन्स की कीमत ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर 22,990 रुपये है.

Oppo F17 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड ColorOS 7.2 पर चलता है और इसमें 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P95 प्रोसेसर, 8GB रैम, 128GB प्रोसेसर, 48MP प्राइमरी कैमरा, 16MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल सेल्फी कैमरा, 4,015mAh, 30W फास्ट चार्जिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement