Advertisement

Poco के इस नए फोन को खरीदने के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार, आज से ओपन सेल में, मिलेगा 750 रुपये का डिस्काउंट भी

Poco M2 आज यानी बुधवार 30 सितंबर से ओपन सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. ग्राहकों के लिए ये फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे से उपलब्ध हो जाएगा. Poco M2 की लॉन्चिंग इस महीने की शुरुआत में की गई थी और उसके बाद से ये कई बार फ्लैश सेल में जा चुका है.

Poco M2 Poco M2
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST
  • Poco M2 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है
  • इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है
  • इसमें 6GB रैम के साथ MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मिलता है

Poco M2 आज यानी बुधवार 30 सितंबर से ओपन सेल में उपलब्ध होने जा रहा है. ग्राहकों के लिए ये फ्लिपकार्ट पर आज दोपहर 12 बजे से उपलब्ध हो जाएगा. Poco M2 की लॉन्चिंग इस महीने की शुरुआत में की गई थी और उसके बाद से ये कई बार फ्लैश सेल में जा चुका है. खास बात ये है कि ग्राहकों को 750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

Advertisement

Poco M2 के 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. ग्राहक इसे ब्रिक रेड, पिच ब्लैक और स्लेट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी ओपन सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 750 रुपये का फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. ये ऑफर डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी लागू होगा. ये ऑफर डेबिट कार्ड नॉन-EMI ट्रांजैक्शन्स पर लागू नहीं होगा. ग्राहक इस ऑफर का फायदा M2 के सारे वेरिएंट्स पर ले पाएंगे. साथ ही फ्लिपकार्ट ने जानकारी दी है कि ये लिमिटेड पीरियड के लिए ही है.

इसके अलावा ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैकक और एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड 5 प्रतिशत की छूट का फायदा भी उठा सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को नो-कॉस्ट EMIs का भी लाभ मिलेगा.

Advertisement

Poco M2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI, 6.53-इंच फुल-HD+ (1,080x2,340 पिक्सल) डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, MediaTek Helio G80 प्रोसेसर, Mali G52 GPU, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (13MP + 8MP + 5MP + 2MP), 8MP फ्रंट कैमरा, 128GB तक स्टोरेज और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement