Advertisement

भारत में सस्ते हुए Samsung के ये तीन स्मार्टफोन्स, यहां जानें नई कीमतें

Samsung Galaxy M31s, Galaxy M11 और Galaxy M01 फोन्स की कीमत में भारत में कटौती की गई है. नई कीमतों में ये स्मार्टफोन्स ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. साथ ही इन कीमतों को सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.

Samsung Galaxy M31s Samsung Galaxy M31s
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • Galaxy M31s में Exynos 9611 प्रोसेसर मिलता है
  • Galaxy M11 में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मिलता है
  • Galaxy M01 में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलता है

Samsung Galaxy M31s, Galaxy M11 और Galaxy M01 फोन्स की कीमत में भारत में कटौती की गई है. ये जानकारी 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से दी है. नई कीमतों में ये स्मार्टफोन्स ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं. साथ ही इन कीमतों को सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है.

सैमसंग Galaxy M31s की कीमत ओरिजनल तौर पर 19,499 रुपये थी, हालांकि, इसे सैमसंग और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 20,499 रुपये में सेल किया जा रहा था. नई कीमतें ऐमेजॉन पर भी देखी जा सकती हैं. Samsung Galaxy M11 और M01 कंपनी के बजट स्मार्टफोन्स हैं और अब ये पहले से सस्ते हो गए हैं.

Advertisement

Samsung Galaxy M31s के 6GB/128GB वेरिएंट को अब ग्राहक 20,499 रुपये की जगह 19,499 रुपये में औरर 8GB/128GB वेरिएंट को 22,499 रुपये की जगह 21,499 रुपये में खरीद पाएंगे. इसी तरह Galaxy M11 के 4GB/64GB वेरिएंट की बिक्री अब 12,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये और 3GB/32GB वेरिएंट की बिक्री अब 10,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये में होगी.

अंत में Galaxy M01 की बात करें तो ग्राहक इसके 3GB/32GB वेरिएंट को अब 8,399 रुपये की जगह 7,999 रुपये में खरीद पाएंगे.

Samsung Galaxy M31s, M01 और M11 के स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy M31s में Galaxy M31s 6.5-इंच FHD+ sAMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले, Exynos 9611 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ  6,000mAh की बैटरी मिलती है.

Advertisement

Galaxy M11 की बात करें तो इसमें 6.4-इंच HD+ LCD इनफिनिटी-O डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 8MP सेल्फी कैमरा और 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

अंत में Galaxy M01 की बात करें तो इसमें 5.71-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप, 5MP सेल्फी कैमरा और 4,000mAh की बैटरी मिलती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement