Airtel ने 666 रुपये वाला नया Prepaid Plan पेश किया है. इस नए Prepaid Plan में डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 77 दिन की है. इसमें डेटा के अलावा कॉल और SMS बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं.
इसको TelecomTalk ने रिपोर्ट किया है. हाल ही में Airtel और दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने प्रीपेड प्लान को महंगा किया था. अब Airtel ने प्लान महंगा करने के बाद 700 रुपये के अंदर 666 रुपये वाला नया प्लान पेश किया है.
Airtel सब्सक्राइबर्स को इस प्लान में 77 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इसमें डेली 1.5GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. हाई-स्पीड डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ब्राउजिंग स्पीड को कम करके 64kbps कर दी जाती है.
इस प्लान में कस्टमर्स को डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और डेली 100 SMS दिए जाते हैं. टैरिफ हाइक के बाद कंपनी का 598 रुपये वाला प्लान 719 रुपये का हो गया है. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है.
इससे सस्ता 549 रुपये वाला प्लान है. इस प्लान में 2GB हाई-स्पीड डेली डेटा के साथ रोज 100 SMS दिए जाते हैं. हालांकि, इस प्लान की वैलिडिटी कम है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 56 दिन की ही वैलिडिटी दी जाएगी.
अभी हाल ही में Vi ने इसी तरह के बेनिफिट्स वाले 666 रुपये के प्लान को लॉन्च किया था. Jio का 666 रुपये वाला प्रीपेड प्लान इन दोनों से सस्ता है. इसमें बाकी टेलीकॉम ऑपरेटर्स के सभी बेनिफिट्स 84 दिन की वैलिडिटी के साथ दिए जाते हैं. यानी इस प्लान को Airtel और Vi के 719 रुपये से कंपेयर किया जा सकता है.