Advertisement

टेक न्यूज़

Prepaid Recharge Plan: चाहते हैं डेली 2GB डेटा? ट्राई करें Airtel, Jio और Vi के ये प्लान्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • 1/7

Airtel यूजर्स को 2GB डेली डेटा वाले एनुअल और मंथली प्लान्स दोनों मिलते हैं. कंपनी 2GB डेली डेटा वाले कई प्लान्स ऑफर कर रही है, जिसमें दूसरी सर्विसेस भी मिलती हैं. एयरटेल के 2GB डेटा प्लान पोर्टफोलियो की शुरुआत 179 रुपये से होती है. इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 

  • 2/7

इसी तरह से 359 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी, 549 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी, 838 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी, 839 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी, 1799 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी, 2999 रुपये के प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी और 3359 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

  • 3/7

यह सभी प्लान्स 100 SMS प्रति दिन, 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स बेनिफिट के साथ आते हैं. इनमें सिर्फ स्ट्रीमिंग बेनिफिट और वैलिडिटी का अंतर है. ज्यादातर प्लान्स में 30 दिनों का Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन मिलता है. वहीं कुछ में Airtel Xstream मोबाइल पैक और एयरटेल थैंक ऐप की सर्विस मिलेगी. 838 रुपये और 3359 रुपये के प्रीपेड प्लान में Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

Advertisement
  • 4/7

Jio की बात करें तो 2GB डेटा प्लान की शुरुआत 249 रुपये से होती है. 249 रुपये में 23 दिनों की वैलिडिटी, 299 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी, 499 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, 533 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी, 719 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी, 799 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी, 1066 रुपये के रिचार्ज में 84 दिनों की वैलिडिटी, 2879 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी और 3119 रुपये के प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

  • 5/7

इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS प्रतिदिन, डेली 2GB डेटा और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. वहीं 499 रुपये, 799 रुपये, 1066 रुपये और 3119 रुपये के प्रीपेड प्लान में एक साल के लिए Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

  • 6/7

Vodafone Idea (Vi) की बात करें तो 2GB डेली डेटा वाले प्लान्स की संख्या कम है. इनके पोर्टफोलियो की शुरुआत 179 रुपये से होती है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं 359 रुपये के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी, 539 रुपये में 56 दिनों की वैलिडिटी और 839 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

Advertisement
  • 7/7

इन प्लान्स में 2GB डेली डेटा के अलावा 100 SMS प्रतिदिन, Vi Movies and TV सब्सक्रिप्शन और फ्री कॉल का लाभ मिल रहा है. आखिरी के तीनों प्लान में Vi Hero Unlimited और Binge All Night का लाभ मिलता है.

Advertisement
Advertisement