Advertisement

टेक न्यूज़

Airtel के नए पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च, यहां जानें सभी पैक, उनकी कीमत और फायदे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST
  • 1/8

Airtel ने अपने कॉर्पोरेट और रिेटेल यूजर्स के लिए नए पोस्टपेड प्लान्स का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि नए पोस्टपेड प्लान्स ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट्स देने के लिए लॉन्च किए गए हैं. एयरटेल के इन नए प्लान्स में ग्राहकों को कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स भी मिलेंगे. साथ ही कंपनी ने 749 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड प्लान को भी बंद कर दिया है.

 

  • 2/8

नए रिटेल पोस्टपेड प्लान्स:

कंपनी 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रही है. इसमें ग्राहकों को 40GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगे. साथ ही विंक म्यूजिक ऐप, एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप, 1 साल के लिए Shaw एकेडमी और फ्री हेलोट्यून्स भी मिलेंगे. साथ ही कंपनी एक 499 रुपये वाला भी पोस्टेपड प्लान ऑफर कर रही है. इसमें ग्राहकों को 75GB डेटा मिलेगा. बाकी के फायदे 399 रुपये वाले प्लान जैसे रहेंगे.

  • 3/8

कंपनी के पास अब 999 रुपये वाला (फैमिली प्लान 1+2 ऐड ऑन) प्लान है. इसमें 210 डेटा ऑफर किया जाएगा. पहले कनेक्शन को 150GB डेटा और बाकी दो कनेक्शन्स को 30GB डेटा मिलेगा. बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो 1 साल के लिए ऐमेजॉन प्राइम, 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP, VIP सर्विस, एयरटेल सिक्योर, विंक म्यूजिक ऐप प्रीमियम, एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप प्रीमियम और शॉ एकेडमी का भी फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

Advertisement
  • 4/8

एयरटेल ने 1,599 रुपये वाला (फैमिली प्लान 1+1 ऐड ऑन) प्लान भी लॉन्च किया है. इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा. यानी वास्तव में आपको 500GB डेटा मिलेगा और बाद में स्पीड घटकर 128Kbps हो जाएगी. बाकी बेनिफिट्स की बात करें तो 1 साल के लिए ऐमेजॉन प्राइम, 1 साल के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार VIP, VIP सर्विस, एयरटेल सिक्योर, विंक म्यूजिक ऐप प्रीमियम, एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप प्रीमियम और शॉ एकेडमी का भी फायदा ग्राहकों को मिलेगा.

  • 5/8

साथ ही कंपनी प्रति सिम 299 रुपये का पेमेंट कर किसी भी एयरटेल पोस्टपेड प्लान में एक कनेक्शन ऐड करने का ऑप्शन भी दे रही है. इस कीमत में ग्राहकों को 30GB एडिशनल डेटा मिलेगा. पहले 10GB दिया जाता था. साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और थैंक्स बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे.

  • 6/8

कॉर्पोरेट पोस्टपेड प्लान्स

इस सेक्शन में बेसिक प्लान 299 रुपये का है. इसमें ग्राहकों को 30GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगे. साथ ही एयरटेल कॉल मैनेजर, विंक म्यूजिक ऐप, एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप प्रीमियम और 1 साल के लिए शॉ एकेडी का फ्री एक्सेस दिया जाएगा. इसी तरह 349 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 40GB डेटा मिलेगा और बाकी के बेनिफिट्स पुराने प्लान की ही तरह रहेंगे.

Advertisement
  • 7/8

साथ ही कंपनी अब 399 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान भी ऑफर कर रही है. इस प्लान में ग्राहकों को 60GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगे. साथ ही इसमें Tracemate, गूगल वर्कस्पेस, एयरटेल कॉल मैनेजर, 1 साल के लिए ऐमेजॉन प्राइम, 1 साल के लिए Disney+ Hotstar VIP, VIP सर्विस और एयरटेल सिक्योर भी मिलेगा. इन सबके साथ ही फ्री विंक म्यूजिक ऐप प्रीमियम, शॉ एकेडमी एक्सेस और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप प्रीमियम मेंबरशिप भी मिलेगा.

  • 8/8

इसी तरह के बेनिफिट्स ग्राहकों को 499 रुपये और 1,599 रुपये वाले प्लान्स में भी मिलेंगे. अंतर केवल डेटा का होगा. 499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 100GB डेटा और 1,599 रुपये वाले प्लान में 500GB डेटा मिलेगा. साथ ही कंपनी ने 749 रुपये वाले प्लान को भी बंद कर दिया है और अब नए ग्राहकों को 999 रुपये वाला फैमिली पोस्टपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement