Advertisement

टेक न्यूज़

Airtel: इस प्लान के साथ मिलेगा अब 30GB डेटा, फ़्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन

aajtak.in
  • 21 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/5

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airtel ने अपने 401 रुपये के प्लान को रिवाइज किया है. इस प्लान को अप्रैल में लॉन्च किया गया था. इसके साथ 3GB डेटा दिया जाता था और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी एक साल तक के लिए फ़्री दिया जाता था.

  • 2/5

अब इस प्लान में बदलाव किया जा चुका है. इस प्लान में अब पहले से ज़्यादा डेटा मिलेगा. पहले 3GB डेटा मिलता था, लेकिन बदलाव के बाद अब इस प्लान के साथ 30GB डेटा दिया जाएगा.

  • 3/5

इस प्लान के साथ अब भी Disney+ Hotstar की सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इस प्लान का डाउनसाइड ये है कि आपको इसमें किसी तरह की कॉलिंग बेनिफिट्स नहीं मिलेंगी. कोई एसएमस ऑफ़र भी नहीं है.

Advertisement
  • 4/5

401 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. एयरटेल के पास इस तरह के और भी प्लान्स हैं जिनमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिए गए हैं.

  • 5/5

एयरटेल के एनुअल प्लान की बात करें तो कंपनी के पास एक 2,698 रुपये का है. इस प्लान के तहत यूज़र्स को हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. इसके साथ भी एक साल तक के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.

हाल ही में कंपनी ने 599 रुपये का भी प्लान लॉन्च किया था. इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है और इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है.  इस प्लान के साथ भी Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement