Advertisement

टेक न्यूज़

Airtel का 65 या Jio का 61 रुपये वाला प्लान? जानिए कौन सा पैक है आपके लिए बेस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • 1/6

Airtel ने हाल ही में 65 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. ये कंपनी का सस्ता Data Plan है. Jio भी अपने यूजर्स को कम कीमत पर एक प्लान ऑफर करता है. कंपनी का ये प्लान Airtel से भी सस्ता है. यहां पर आपको दोनों प्लान्स की डिटेल्स बता रहे हैं. 

  • 2/6

Airtel का 65 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एक डेटा वाउचर है. इससे कंपनी यूजर्स को 4G डेटा देती है. इस पैक से यूजर्स को 4GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान के साथ एयरटेल कस्टमर्स को कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट नहीं मिलती है.

  • 3/6

इस प्लान की वैलिडिटी आपके प्राइमरी प्लान के अनुसार ही होती है. यानी अगर आपके प्राइमरी प्लान की वैलिडिटी 28 दिन बची है तो इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 ही होगी. 4GB डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB का चार्ज देना होगा. 

Advertisement
  • 4/6

एयरटेल के बाद अब हम Jio के प्रीपेड प्लान की बात करते हैं. कंपनी 61 रुपये में डेटा वाउचर देती है. इस प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा मिलता है. इस प्लान के साथ भी यूजर्स को कोई कॉल या SMS की सुविधा नहीं मिलती है. इस प्लान के साथ भी कोई वैलिडिटी नहीं दी जाती है. 

  • 5/6

यानी ओनगोइंग प्लान की वैलिडिटी जितनी ही जियो के इस प्लान की वैलिडिटी रहती है. ऐसे में जियो यूजर्स को इस समय डेटा के हिसाब से ज्यादा बेनिफिट्स मिलते हैं. 4 रुपये कम में यूजर्स को एक्स्ट्रा 2GB डेटा दिया जाता है. 

  • 6/6

हालांकि, हाई स्पीड 6GB डेटा खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद स्पीड कम होकर 64Kbps हो जाएगी. आपको एक बार फिर से बता दें कि ये केवल डेटा प्लान्स हैं. ऐसे में आपको एक प्राइमरी प्लान चाहिए होगा. इसके बाद ही आप इन प्लान्स का इस्तेमाल कर सकते हैं

Advertisement
Advertisement
Advertisement