इंटरनेट की डिमांड पिछले कुछ टाइम में काफी तेजी से बढ़ी है. Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea यूजर्स को कई तरह के Prepaid Plans भी ऑफर करते हैं. ज्यादातर Prepaid Plans डेटा और कॉल बेनिफिट्स के साथ आते हैं. यहां पर आपको 28 दिन की वैलिडिटी वाले बेस्ट Prepaid Plans के बारे में बता रहे हैं.
Airtel यूजर्स को 1GB डेली डेटा वाला प्लान 265 रुपये में ऑफर करता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा इसमें 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स भी दिए जाते हैं. जबकि Vi के 1GB डेली डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 269 रुपये है. इसमें भी कॉल और SMS बेनिफिट्स दिए जाते हैं.
Airtel का 28 दिन वाला दूसरा प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है. इसकी कीमत 299 रुपये है. इसमें भी कॉल और डेली 100 SMS दिए जाते हैं. Vodafone Idea के 1.5GB डेली डेटा वाले प्लान की कीमत भी 299 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. बाकी बेनिफिट्स सेम है.
Airtel और Vodafone Idea 359 रुपये में 2GB डेली डेटा वाला प्लान ऑफर करते हैं जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS दिए जाते हैं. हालांकि, दोनों कंपनियों के एडिशनल बेनिफिट्स में अंतर है.
Reliance Jio का 299 रुपये वाला प्रीपेड प्लान किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 2GB डेली डेटा के साथ आता है. इस प्लान में डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं. इसके अलावा ये Jio ऐप्स सब्सक्रिप्शन के साथ भी आता है.
Jio का 601 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डेली 3GB डेटा के साथ आता है. इसमें 6GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाता है. इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS भी मिलते हैं. इसके अलावा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
Vi का 501 रुपये वाला प्लान भी डेली 3GB डेटा के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और SMS बेनिफिट्स के अलावा 16GB एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाता है. ये प्लान Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ भी आता है. इसमें डेटा रोलओवर, Binge All Night और Vi Movies & TV का सब्सक्रिप्शन भी आता है.