Advertisement

टेक न्यूज़

Airtel vs Vi vs Jio: जानें 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉल और डेटा वाला किसका प्रीपेड प्लान है बेस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • 1/9

Airtel, Jio और Vi (Vodafone Idea) कई तरह के Prepaid Plans कस्टमर्स को ऑफर करते हैं. इसमें यूजर्स को 200 रुपये से कम वाले प्लान्स भी दिए जाते हैं. ये प्रीपेड प्लान्स 1GB या 2GB डेटा के साथ आते हैं. यहां पर 200 रुपये से कम में आने वाले प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं. 
 

  • 2/9

Airtel 

Airtel का 179 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 2GB डेटा के साथ आता है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉल्स भी दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. इस प्लान में 300SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा फ्री हेलो-ट्यून और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. 

  • 3/9

Airtel का 155 रुपया वाला प्लान 24 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 1GB डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS दिए जाते हैं. इस प्लान में Hello Tune और Wynk Music का एक्सेस भी दिया जाता है. 

Advertisement
  • 4/9

Reliance Jio

Reliance Jio का 119 रुपये वाला प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है. इसमें Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इस प्रीपेड प्लान में 300 SMS दिए जाते हैं. 

  • 5/9

Jio का 149 रुपये वाला प्लान डेली 1GB डेटा के साथ आता है. इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 20 दिन की है. इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉल किसी भी नेटवर्क पर और 100SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा Jio के ऐप्स का एक्सेस भी दिया जाता है. 

  • 6/9

Jio का 179 रुपये वाला प्लान भी डेली 1GB डेटा के साथ आता है. इसमें डेली 100 SMS दिए जाते हैं. ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और Jio ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है. 

Advertisement
  • 7/9

Vodafone Idea

200 रुपये से कम में Vodafone Idea का 149 रुपये वाला प्लान आता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स के अलावा 1GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान में कोई SMS बेनिफिट नहीं दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है.

  • 8/9

इसके अलावा कंपनी का 155 रुपये का भी प्रीपेड प्लान भी है. इसमें 1GB डेटा के अलावा 300SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल भी दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 24 दिन की है. इसके अलावा कंपनी 179 रुपये वाला प्लान भी ऑफर करती जिसमें 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स 28 दिन की वैलिडिटी के लिए दिए जाते हैं. 

  • 9/9

इसके अलावा कंपनी 199 रुपये वाला पैक भी ऑफर करती है. इसमें यूजर्स को 1GB डेली डेटा 18 दिन की वैलिडिटी के लिए दिया जाता है. अनलिमिटेड कॉल्स के अलावा इसमें डेली 100SMS भी दिए जाते हैं. इसमें यूजर्स को Vi Movies & TV Basic का एक्सेस भी मिलता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement