Advertisement

टेक न्यूज़

Jio को टक्कर देने के लिए Airtel ने लॉन्च किया Xstream Premium, जानें क्या है खास

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 1/6

Airtel Xstream Premium OTT स्ट्रीमिंग सर्विस को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें यूजर्स को SonyLIV, Eros Now, Shorts TV जैसे 15 इंडियन और ग्लोबल OTT प्लेटफॉर्म के कंटेंट दिए जाएंगे. माना जा रहा है कि Airtel इसके जरिए Reliance Jio को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. 

  • 2/6

कंपनी ने कहा इस इंटीग्रेशन से 10,000 ज्यादा मूवीज और टीवी शोज का एक्सेस यूजर्स को दिया जाएगा. इस नई स्ट्रीमिंग सर्विस को पिछले हफ्ते स्पॉट किया गया था और अब इसे Airtel ने लॉन्च कर दिया है. 

  • 3/6

इसके अलावा Airtel ने कहा वो सिंगल ऐप, सिंगल सब्सक्रिप्शन और सिंगल साइन इन एक्सपीरियंस Xstream Premium यूजर्स के लिए जारी करना चाहता है. नई Airtel Xstream Premium सर्विस को भारत में 10 फरवरी को लॉन्च किया गया. 

Advertisement
  • 4/6

इस सर्विस की कीमत 149 रुपये प्रति महीने या 1499 रुपये सालाना रखी गई है. Airtel Xstream Premium पर 10,500 से ज्यादा टीवी शोज और मूवीज SonyLIV, Lionsgate Play, Eros Now, ManoramaMax, Hoichoi, Ultra, Epic On, ShortsTV, KLIKK, Divo, Dollywood Play, Namma Flix, Docubay, ShemarooMe और Hungama Play की ओर से उपलब्ध है. 

  • 5/6

नए प्लेटफॉर्म के एडिशन के कारण ही Airtel ने Xstream सब्सक्रिप्शन की कीमत 49 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर 149 रुपये प्रति महीने कर दिया और सालभर वाले प्लान की कीमत 499 से बढ़ाकर 1499 रुपये कर दी गई. 

  • 6/6

Airtel Xstream Premium को Airtel Xstream Box, Android TV, Fire TV, ऑफिशियल वेबसाइट या Airtel Xstream मोबाइल ऐप के जरिए देखा जा सकता है. एक समय में यूजर दो स्क्रीन पर कंटेंट देख सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement