Amazon India प्लेटफॉर्म पर एक नई सेल लाइव हो चुकी है, इसका नाम Amazon Appliances upgrade Days है. यह सेल 28 जनवरी तक चलेगी. इस के दौरान कई आइटम सस्ते में मिलेंगे.
Amazon India पर शुरु हुई इस सेल के दौरान 55 परसेंट का डिस्काउंट देखने को मिलेगा, जिसकी जानकारी ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड है. यह ऑफर कई प्रोडक्ट पर मिल सकता है.
मिल रहा है बैंक ऑफर्स: Amazon Appliances upgrade Days Sale के दौरान आप कुछ शर्तों के साथ 10 परसेंट इंस्टैंट कैशबैक का फायदा मिलेगा. इसके लिए HDFC Bank और Axis Bank का कार्ड यूज करना होगा.
फ्रिज पर भी डिस्काउंट : Amazon Appliances Days Sale के दौरान फ्रिज को सस्ती कीमत में घर ला सकते हैं. यहां रेफ्रिजिरेटर की बड़ी रेंज मौजूद है. यहां सभी साइज के फ्रिज और सभी ब्रांड के फ्रिज खरीद सकते हैं. इस सेल में double Door और Side By Side Door फ्रिज भी मौजूद हैं.
वॉशिंग मशीन भी मौजूद : Amazon Sale के दौरान वॉशिंग मशीन को भी लिस्टेड किया है. यह फ्रंट लोड और टॉप लोड के ऑप्शन मिल जाएंगे. यहां LG, Samsung जैसे ब्रांड के भी प्रोडक्ट शामिल हैं.
किचन चिम्नी भी मौजूद: Amazon Sale के दौरान किचन चिम्नी भी लिस्टेड हैं. यह आपके घर के किचन को ना सिर्फ नया मेकओवर देगी, बल्कि उसे क्लीन भी रखेगा.
Amazon Sale कब तक चलेगी ?: Amazon India पर जारी यह सेल 28 जनवरी तक चलेगी. लिस्टेड डिटेल्स में बताया कि यहां बेस्ट सेलिंग एप्लाइसेंस लिस्टेड हैं. सभी प्रोडक्ट पर अलग -अलग परसेंट का डिस्काउंट लिस्टेड है.