Advertisement

टेक न्यूज़

Amazon की फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस miniTV भारत में लॉन्च, देखने मिलेंगे ढेरों कंटेंट्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • 1/6

ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने भारत में एक miniTV नाम की एक नई वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस को लॉन्च किया है. ये ऐड-सपोर्टेड वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है जो ऐमेजॉन शॉपिंग ऐप पर उपलब्ध है और पूरी तरह से फ्री है. कंपनी ने जानकारी दी है कि फिलहाल इसे केवल भारत में लॉन्च किया गया है.

  • 2/6

miniTV स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लॉन्च के साथ ही ऐमेजॉन अब भारत में दो वीडियो एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ऑफर कर रहा है. miniTV फ्री है और इसके लिए अलग से ऐप की जरूरत नहीं है. वहीं, प्राइम वीडियो के लिए एक प्राइम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होती है.

  • 3/6

फिलहाल miniTV को एंड्रॉयड यूजर्स ही ऐमेजॉन शॉपिंग ऐप से एक्सेस कर पाएंगे. कंपनी ने कंफर्म किया है कि miniTV को आने वाले महीनों में iOS ऐप और मोबाइल वेब में भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
  • 4/6

कंपनी ने एक रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि miniTV में प्रोफेशनली क्रिएटेड और क्यूरेटेड कंटेंट देखने को मिलेंगे. व्यूअर्स इस नए प्लेटफॉर्म से कई वेब सीरीज, कॉमेडी शोज, टेक न्यूज, फूड, ब्यूटी और फैशन जैसे ढेरों जॉनर्स के फ्री कंटेंट एन्जॉय कर पाएंगे.

  • 5/6

लिस्ट में कई बड़े स्टूडियो जैसे- TVF, Pocket Aces और कई दिग्गज कमीडियन्स- आशीष चंचलानी, अमित भड़ाना, Round2Hell, हर्ष बेनीवाल, श्रुति अर्जुन आनंद, एल्विस यादव, प्राजक्ता कोली, स्वैगर शर्मा, आकाश गुप्ता और निशांत तनवर के नाम शामिल हैं.

  • 6/6

ई-कॉमर्स दिग्गज ने ये भी कहा है कि व्यूअर्स कुछ टेक एक्सपर्ट्स से लेटेस्ट प्रोडक्ट्स के बारे में जान पाएंगे. इसी तरह लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में फैशन और ब्यूटी एक्सपर्ट्स जैसे- सेजल कुमार, मालविका सीतलानी, जोविता जॉर्ज, प्रेरणा छाबड़ा और शिवशक्ति व्यूअर्स को जानकारी देंगे. इसी तरह खाने के शौकीन कबीता किचन, कुक विद निशा और गॉबल के कंटेंट का आनंद ले पाएंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement