गूगल ने I/O 2021 इवेंट के दौरान एंड्रॉयड 12 को आधिकारिक तौर पर पेश किया. ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम बीटा वर्जन में चुनिंदा स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसे यूज करने वाले यूजर्स अब कई तरह के नए फीचर्स नए फीचर्स खोज रहे हैं और उनकी जानकारी दे रहे हैं. इसी बीच नए OS में मिलने डेडिकेटेड गेमिंग मोड मिलने की बात सामने आई है.
Reddit पर Kilarasx नाम के एक यूजर ने एंड्रॉयड 12 के बीटा वर्जन को एक्सेस करते हुए डेडिकेटेड गेम मोड की पहचान की है. ये Digital Wellbeing के अंदर कहीं हिडन था. यूजर द्वारा शेयर किए गए Reddit पोस्ट के मुताबिक, ये गेम मोड सेटिंग्स> डिजिटल वेलबीइंग> डू नॉट डिस्टर्ब> शेड्यूल्स के अंदर मौजूद था. यूजर को गेम मोड टॉगल स्लीपिंग और इवेंट शेड्यूल ऑप्शन के अंदर दिखाई दिया.
ऐसी किसी यूजफुल फीचर को रखने के लिए ये काफी अजीब जगह है. लेकिन, इससे ये जरूर समझा जा सकता है कि गूगल ऑपरेटिंग सिस्टम में गेम मोड देने की तैयार कर रहा है. यानी संभव है कि एंड्रॉयड 12 के स्टेबल वर्जन में हमें डेडिकेटेड गेमिंग मोड देखने को मिले.
मिली जानकारी के मुताबिक गेम मोड को ऑन करने से क्विक स्क्रीनशॉट्स, स्क्रीन रिकॉर्डिंग, ऑन-स्क्रीन FPS काउंटर और डू नॉट डिस्टर्ब जैसे 6 ऑप्शन सामने आ रहे हैं. यही जानकारी Google Pixel 4 में एंड्रॉयड 12 बीटा इस्तेमाल करते हुए एंड्रॉयड अथॉरिटी ने भी दी है.
गेम मोड में यूजर्स को गेम ऑप्टिमाइजेशन और यूट्यूब लाइव ऑप्शन्स भी मिलेंगे. यानी गूगल किसी भी कंपनी द्वारा दिए जाने वाले एक सॉफ्टवेयर की जगह गेम ऑप्टिमाइजेशन को ऑपरेटिंग सिस्टम के कोर लेवल में लाने की तैयारी में है.
साथ ही आपको बता दें बिल्ट-इन YouTube लाइव ऑप्शन देखकर गेम स्ट्रीमर्स को भी खुशी मिलेगी. क्योंकि, इससे स्ट्रीमिंग काफी आसान हो जाएगी. Reddit यूजर के मुताबिक, गेम ऑप्टिमाइजेशन फीचर फिलहाल फंक्शनल नहीं है. उम्मीद है कि आने वाले वर्जन में ये काम करने लगे.