Advertisement

टेक न्यूज़

स्टूडेंट्स के लिए iOS से 8 गुना ज्यादा खतरनाक है Android ऐप्स, स्टडी में दावा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST
  • 1/6

Android के डेटा सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठते रहते हैं. अब एक नए स्टडी में फिर से Android के डेटा सिक्योरिटी पर सवाल खड़े किए गए हैं. Google के Android प्लेटफॉर्म के बारे में कहा गया है ये iOS से 8 गुना ज्यादा डेटा स्कूल ऐप्स से बहुत ज्यादा रिस्क वाले थर्ड पार्टी को सेंड करता है. 

  • 2/6

इस स्टडी को Me2B Alliance ने किया है. इस स्टडी के लिए ऑर्गेनाइजेशन ने 38 स्कूल के 73 मोबाइल ऐप्स को लिया. इसमें अमेरिका के 14 स्टेट को लिया गया. इसमें लगभग 5 लाख लोगों को शामिल किया है. ऐसे लोगों को शामिल किया गया जो वो ऐप्स यूज करते हैं. इसमें स्टूडेंट्स, फैमली, एजुकेटर वैगरह शामिल हैं. 

  • 3/6

ये थर्ड पार्टी Google, Facebook और दूसरे ऐड प्लेटफॉर्म्स का भी यूज करते हैं. गूगल 49 परसेंट डेटा ट्रैफिक रिसीव करता है वहीं, Facebook 14 परसेंट डेटा को रिसीव कर रहा है. हाई रिस्क थर्ड पार्टी के लिए 91 परसेंट एंड्रॉयड ऐप्स स्टूडेंट्स के डेटा को शेयर करते हैं. जबकि iOS के सिर्फ 26 परसेंट ऐप्स ही डेटा को शेयर करते हैं. स्टूडेंट के डेटा को लेकर रिपोर्ट किया गया एंड्रॉयड वेरी हाई रिस्क थर्ड पार्टी के साथ 20 परसेंट डेटा जबकि आईओएस 2.6 परसेंट डेटा ही शेयर करता है. 

Advertisement
  • 4/6

इसका मतलब हुआ एंड्रॉयड ऐप्स आईओएस के मुकाबले लगभग 8 गुना ज्यादा है. रिपोर्ट के अनुसार डेटा जो थर्ड पार्टी को शेयर किया जाता है उसमें unique identifiers भी होता है. इससे यूजर के प्रोफाइल बनाने में मदद मिलती है. 

  • 5/6

थर्ड पार्टी ऐड प्लेटफॉर्म्स इस वजह से 13 साल से कम उम्र के बच्चों की भी प्रोफाइल बना लेते हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है स्टूडेंट्स के डेटा को थर्ड पार्टी ऐप्स के साथ ऐप के ओपन होते ही शेयर किया जाने लगता है. अगर स्टूडेंट साइन-इन नहीं भी करते हैं फिर भी वो अगर ऐप को ओपन करते हैं तो उनका डेटा शेयर किया जाता है. 

  • 6/6

रिपोर्ट में कहा गया है गूगल और ऐपल को साफ करना चाहिए वो किस थर्ड पार्टी ऐप के साथ डेटा शेयर करते हैं. लोगों को अभी काफी कम जानकारी है उनका डेटा किसके साथ शेयर किया जाता है. इसे कंपनियों को शेयर करना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement